पुलिस व निगम की नजर में चक्की-¨सबल चौक फोरलेन अनफिट

Pathankot News
Pathankot News

पुलिस व निगम की नजर में चक्की-¨सबल चौक फोरलेन अनफिट
जासं, पठानकोट नगर निगम तथा पठानकोट पुलिस की निगाह में नवनिर्मित जालंधर बाईपास चक्की पुल और ¨सबल चौ
जासं, पठानकोट
नगर निगम तथा पठानकोट पुलिस की निगाह में नवनिर्मित जालंधर बाईपास चक्की पुल और ¨सबल चौक तक का हाईवे अनफिट है। पांच किलोमीटर लंबे इस हाईवे का निर्माण हाल ही में हुआ है और इसे अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार को इस निर्माण के मद्देनजर नगर निगम के मेयर अनिल वासुदेवा और उनके सहयोगी तकनीकी अधिकारियों की जिला पुलिस के ट्रैफिक डीएसपी गुरदीप ¨सह बुट्टर के बीच मी¨टग हुई तो निष्कर्ष निकला कि इस रोड का निर्माण सही तरीके से नहीं हुआ है। नगर निगम दफ्तर में हुई बैठक के दौरान ट्रैफिक डीएसपी गुरदीप ¨सह बुट्टर तथा इंस्पेक्टर दलबीर ¨सह ने अपनी स्टडी रिपोर्ट रखते हुए कहा कि पूरा हाईवे फुटपाथ विहीन है। सारे का सारा हाईवे तिरछा है। आवागमन के दौरान आम लोगों को हादसों का शिकार होना पड़ सकता है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि पूरे हाईवे में जगह-जगह कट रखे गए हैं। यह कट एक्सीडेंट का कारण बनेंगे। पुलिस विभाग से प्राप्त इनपुट के आधार पर नगर निगम के मेयर अनिल वासुदेवा ने सेंट्रल पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन तरसेम ¨सह से बात करके उन्हें इन आपत्तियों से अवगत करवाया। मेयर ने कहा कि अभी रोड को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चूंकि निमार्ण की गलती पकड़ ली गई है अतएव इसे तुरंत दूर कर दिया जाना चाहिए। एक्सईएन ने कहा कि वह किसी काम से पठानकोट से बाहर हैं। इन सभी आशंकाओं पर विचार मंगलवार को कर लिया जाए। अब इस मसले पर मंगलवार की सुबह ग्यारह बजे मी¨टग होगी।

For more information click here http://www.jagran.com/local/punjab_pathankot-news-hindi.html

नोटबंदी से जनता बेहाल, सरकारी खजाने मालामाल

नोटबंदी से जनता बेहाल, सरकारी खजाने मालामाल

Anil Vasudeva Pathankot
Anil Vasudeva Pathankot

नोटबंदी से जनता बेहाल, सरकारी खजाने मालामाल
जासं, पठानकोट नोटबंदी के कारण भले ही आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन सरक
जासं, पठानकोट
नोटबंदी के कारण भले ही आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन सरकारी कार्यालयों के इस समय वारे-न्यारे हैं। कारण सरकारी कार्यालयों में अभी पांच सौ और हजार के नोट लगने की वजह से लोग इन पैसों को अपने टैक्स व बकाया के रूप में देकर जहां अपनी देनदारियों को खत्म कर रहे हैं, वहीं घरों में पड़े पुराने नोटों को इस्तेमाल कर सकुन प्राप्त कर रहे हैं। पिछले बीस दिनों की बात करें तो राज्य सरकार के सभी सरकारी विभागों की बल्ले-बल्ले हो गई है। बात पावरकॉम व निगम की बात करें तो जहां उनके खाते में दुगना राजस्व आया है, वहीं पिछले पच्चीस दिनों के भीतर निगम के खाते में भी दो करोड़ से अधिक रेवेन्यू आया है। विभागों के खाते में राशि दुगना होने के कारण जहां उन्होंने आने वाले दिनों में इन पैसों से कई रुके हुए प्रोजेक्टों को गति देने की बात कही है, वहीं विभाग भी अपनी देनदारियों को खत्म करने की योजनाएं बना रहा है।
किस ब्रांच से कितना आया रेवेन्यू
नगर निगम की लेखा ब्रांच के अनुसार नंवबर में कुल 2 करोड़ 28 लाख से अधिक का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है। 8 से 30 नवंबर तक वाटर सप्लाई ब्रांच ने 5.43 लाख, सीवरेज ब्रांच ने 5.31, बिल्डिंग ब्रांच ने 2.7 लाख, रेंट ब्रांच ने 4.86 लाख, प्रॉपर्टी टैक्स 16.35 लाख, विज्ञापन से 16 लाख व वैट से 1 करोड़ 61 लाख का रेवेन्यू आया है।
ब्रांचों ने बकाया भी किया प्राप्त
निगम कर्मचारियों का कहना है कि प्राप्त हुए कुल रेवेन्यू में लगभग सभी ब्रांचों ने काफी हद तक अपना बकाया भी रिकवर किया है। सूत्रों की माने तो वाटर सप्लाई ¨वग ने 6.45, सीवरेज ¨वग ने 5.44, प्रॉपर्टी टैक्स ने 6 लाख, हाउस टैक्स ब्रांच ने 82 हजार, बिल्डिंग ब्रांच ने 2 लाख, रेंट ब्रांच ने 94 हजार की रिकवरी प्राप्त की है। सूत्रों का कहना है कि जब तक सरकार पांच सौ और हजार रुपये का नोट सरकारी कार्यालयों में जारी रखती है तब तक उनके अलावा अन्य सरकारी कार्यालयों का बजट दुगना होगा।
पावरकॉम के एक्सईन जसविन्द्र पाल का कहना है कि अभी तक कुल रेवेन्यू की लिस्ट तैयार नहीं हुई है, लेकिन इतना जरूर है कि पिछले माह की जगह इस महीने उनके अधीन आती सभी सब डिवीजनों में दुगना रेवेन्यू आया है।
उधर, मेयर अनिल वासुदेवा का कहना था कि इन पैसों से जहां शहर में रुके विकास कार्यों में गति आएगी, वहीं सरकार से और फंड की मांग कर निगम का हिस्सा बने रूरल एरिया में भी विकास करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर में विकास कार्य करवाने के लिए निगम के पास केवल टैक्स ही एक मात्र सोर्स होता है। सभी शहरवासी अच्छे शहरी होने का सबूत देते हुए अपने सभी प्रकार के टैक्स समय पर जमा करवाएं, ताकि निगम आने वाले समय में शहर के अंदर और विकास करवा सके।
– See more at: http://www.jagran.com/punjab/pathankot-15148050.html#sthash.g8dJVSVn.dpuf

न्यू ईयर पर सैलानियों को हिमाचल के सरकारी होटलों में मिलेगी 35% रिबेट

न्यू ईयर पर सैलानियों को हिमाचल के सरकारी होटलों में मिलेगी 35% रिबेट

Map of Himachal Pradesh
Map of Himachal Pradesh

पठानकोट आफिस से ले सकते हैं हिमाचल की पूरी जानकारी

अगर आप इस बार न्यू ईयर पर हिमाचल की वादियों का लुत्फ उठाने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए गुड न्यूज है कि इस बार देवभूमि के सरकारी होटलों में 35 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा।

यही नहीं सरकारी होटलों में नवविवाहित जोड़ों के लिए कैंडल डिनर और डांस का प्रबंध भी रहेगा। इसकी पुष्टि पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन के पास बने हिमाचल प्रदेश टूरिस्ट इंफॉरमेशन आफिस में तैनात सूचना अधिकारी अंतरिक्ष डोगरा ने दी। डोगरा ने बताया कि हिमाचल सरकार की ओर से प्रदेश में टूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए स्पैशल पैकेज देने की योजना तैयार की है। उनका कहना है सरकारी होटल रेस्टोरेंटों में सैलानियों की संख्या में सीजन के मुताबिक कम होती जा रही है। प्रदेश में हिमाचल टूरिज्म के 59 होटल 63 रेस्टोरेंट्स हैं। इस बार विंटर सीजन 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक चलेगा। इस सीजन में हिमाचल प्रदेश में नव वर्ष मनाने आने वाले नवविवाहित जोड़ों अन्य सैलानियों से उनकी राय भी जानी जाएगी।

इसके साथ ही देवभूमि आने वाले सैलानियों को एक किताब और संबंधित जिले का नक्शा भी मुहैया कराया जाएगा, ताकि सैलानियों को अपने पसंदीदा पर्यटन स्थल की पूरी जानकारी मिल सके।

दर्शनीय स्थल

रोहतांगपास, चंबा, धर्मशाला, शिमला, कुल्लू, मंडी, मनाली, डलहौजी, खजियार, मैक्लोडगंज, बैजनाथ, पालमपुर, भरमौर, कुफरी अन्य।

Ãपठानकोट स्थित हिमाचल प्रदेश टूरिस्ट इंफॉरमेशन आफिस में यात्रियों को पूरी जानकारी मुहैया करवाई जाती है। आफिस में हिमाचल के 12 जिलों में दी जा रही सुविधाओं का ब्योरा उपलब्ध है। -अंतरिक्षडोगरा, सूचना अधिकारी

पर्यटन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार डल्हौजी के मणिमहेश, खजियार में देवदा गीताजंलि होटल में नववर्ष स्नोफाल में आने वाले नवविवाहित जोड़ाें को होटल में डिस्काउंट के साथ कैंडल डिनर कैंडल डांस नि:शुल्क करवाया जाएगा। इसके साथ ही चम्बा के इरावती होटल में भी सैलानियों का डिस्काऊंट दिया जाएगा। धर्मशाला के धौलाधार होटल, कुणाल होटल, क्लब हाऊस कश्मीर होटल में भी सैलानियों को यह सुविधा रहेगी।

If you want to see the tariff & all the plan of Himachal Goverment Tourist Places then click here

देहाती क्षेत्र में 173 नए ट्यूबवेल कनेक्शन वितरित


देहाती क्षेत्र में 173 नए ट्यूबवेल कनेक्शन वितरित

117 New tube well Connection in Gharota Pathankot
117 New tube well Connection in Gharota Pathankot

देहाती क्षेत्र में 173 नए ट्यूबवेल कनेक्शन वितरित
संस, घरोटा (पठानकोट) चक्की दरिया के आर-पार पड़ते देहाती क्षेत्र के 36 गांवों में दो कार्यक्रम आयोजि
संस, घरोटा (पठानकोट)
चक्की दरिया के आर-पार पड़ते देहाती क्षेत्र के 36 गांवों में दो कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांव नौशिहरा नलबंदा और फुल्लडा में आयोजित इन कार्यक्रम के दौरान 173 नए ट्यूबवेल कनेक्शन वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक समिति चेयरपर्सन राकेश कुमारी और देहाती प्रधान न¨रद्र ¨सह ने संयुक्त तौर पर की। जबकि ट्यूबवेल कनेक्शन अदा करने की रस्म मुख्य अतिथि विधायक अश्विनी शर्मा ने अदा की। इस मौके पर विधायक अश्विनी शर्मा ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है। जो सदैव किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु तत्परता से जुटी है। उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला में किसानों को गांव नौशिहरा में 12 पंचायतों के किसानों को 50 तथा फुल्लडा में 24 पंचायतों के किसानों को 123 ट्यूबवेल कनेक्शन चेयरमैन कोटे से प्रदान किए हैं। जबकि इससे पहले दोनों क्षेत्रों को 95 कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जिला शिकायत निवारण कमेटी सदस्य कृष्ण गोपाल शर्मा ने कहा कि विधायक शर्मा ने पहले ग्रामीण क्षेत्र में किसान भवन और अब 218 ट्यूबवेल कनेक्शन देकर किसानों की समस्याओं का समाधान किया है। इस मौके पर ठाकुर सुभाष ¨सह, ठाकुर प्रवीण ¨सह, जसबंत सैनी, सुख¨जद्र ¨सह, संसार ¨सह, रेखा शर्मा, विजय कुमार, बलवीर ¨सह, अमरीक ¨सह, फतेह ¨सह, टोनी, प्रदीप कुमार, राम शर्मा, सुरजीत ¨सह, पवन कुमार, अरसा देवी समेत आदि उपस्थित थे।

– See more at: http://www.jagran.com/punjab/pathankot-15147965.html#sthash.kX78kYzc.dpuf

नगर निगम पठानकोट का सर्जिकल स्ट्राइक गलत जानकारी देकर लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं पर

municipal-corporation-pathankot
municipal-corporation-pathankot

जागरण संवाददाता, पठानकोट
नगर निगम पठानकोट का सर्जिकल स्ट्राइक गलत जानकारी देकर लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं पर जारी है। नगर निगम ने नवम्बर 10 से 23 तक अभियान चलाकर गलत जानकारी देकर लाभ उठा रहे तीन लोगों को नोटिस जारी किए हैं। बिना कनेक्शन के पानी की सुविधा ले रहे दो उपभोक्ताओं से 19 हजार का जुर्माना भी वसूला है। निगम प्रशासन ने आने वाले दिनों में गैरकानूनी कनेक्शन धारकों व गलत सूचना देकर लाभ उठा रहे लोगों को चेक करने के लिए 12 टीमें गठित करेगी। इसी महीने निगम की हाउस मी¨टग में मंजूरी मिलने के बाद ठेकेदारी प्रथा के तहत नई भर्ती कर चे¨कग का काम शुरू कर देगी। इस बात की पुष्टि सीवरेज एवं वॉटर सप्लाई ¨वग के इंचार्ज इंस्पेक्टर अश्वनी शर्मा ने की।
जानकारी के अनुसार पठानकोट नगर निगम की कुल 2.84 लाख आबादी में से शहर की 1.85 लाख आबादी है। निगम केवल शहरी आबादी वाले उपभोक्ताओं से ही पानी व सीवरेज बिलों की सीधे तौर पर वसूली कर रहा है। शहर में कुल 27 हजार उपभोक्ता हैं जिसमें से 19 हजार उपभोक्ताओं को सरकार के नियमों से छूट मिली हुई है यानि की 27 हजार उपभोक्ताओं में मात्र 8600 उपभोक्ता ही पानी व सीवरेज का बिल भरते हैं। राज्य सरकार की ओर से शहरी आबादी में 5 मरले से कम जगह वाले मकानों को पिछले 10 साल से सीवरेज व पानी बिलों में छूट दे रखी है।
इसलिए करवाना पड़ा सर्वे
निगम की वॉटर सप्लाई एवं सीवरेज विभाग के सूत्रों का कहना है कि दो माह पहले निगम ने जब गैरकानूनी कनेक्शन धारकों की पहचान करने का काम शुरू किया था तो एक व्यकित ऐसा पाया गया जिसने हलफनामे में तो अपना प्लॉट पांच मरले बताया था लेकिन चे¨कग करने पर वह छह मरले पाया गया। इसके बाद उक्त उपभोक्ता को जुर्माना किया गया और सिक्योरिटी व जुर्माना भरने के बाद ही उसका दोबारा कनेक्शन शुरू किया गया। सूत्रों का कहना है कि पहले पठानकोट नगर कौंसिल हुआ करता था और स्टाफ भी कम होता था जिस कारण चेक करने का काम फाइलों तक ही सीमित रहता था। अब चूंकि पठानकोट नगर निगम बन चुका है और स्टाफ भी लगभग पूरा है ऐसे में चेक करने का काम यकीनी बनाना जरूरी है।
गैरकानूनी को कानूनी करवाने पर यह होगी फीस
निगम के वाटर सप्लाई एवं सीवरेज ¨वग के अधिकारियों का कहना है कि पांच मरले तक के उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से बिल में छूट है लेकिन, यदि कोईं गैरकानूनी कनेक्शन धारक है तो उसे भी 2 हजार रुपये सिक्योरिटी के रूप में देना पड़ेगा। रोड क¨टग यदि होती है तो उसका चार्ज अलग से रहेगा। कॉमर्शियल उपभोक्ता को लीगल करवाने पर 6 हजार रुपये सिक्योरिटी व रोड क¨टग की अलग से फीस देनी पड़ेगी।
नगर निगम की वाटर-सप्लाई एवं सीवरेज टैक्स ब्रांच के इंस्पेक्टर अश्वनी शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक शहरी आबादी में नए मरलों (225 स्क्वायर फीट मरला और कुल 1125 स्क्वायर फीट वाले प्लॉट) में रहने वाले केवल उपभोक्ताओं को ही इसमें छूट है। पांच मरले वाला उपभोक्ता पुराने मरलों (275 स्क्वायर फीट वाले प्लॉट) धारक को इस सुविधा का लाभ नहीं है।
दूसरे फेज में कहां हुई चेकिंग
दूसरे फेज में की गई चे¨कग के दौरान मोहल्ला ओहरिया, गांधी नगर व घरथौली मोहल्ला में गलत जानकारी देकर लाभ उठा रहे व्यक्ति पर कार्रवाई की है। जबकि, सैली रोड व रोज एवेन्यू में बिना कनेक्शन के वाटर सप्लाई का इस्तेमाल कर रहे दो धारकों से 19 हजार का जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें अपना कनेक्शन लीगल करवाने के लिए कहा है।
– See more at: http://www.jagran.com/punjab/pathankot-15088640.html#sthash.IIqLO4gt.dpuf

हड़ताल खत्म, नोटबंदी से दुकानदार परेशान

Pathankot News
Pathankot News
नोटबंदी का असर हर वर्ग पर दिख रहा है। चाहे वह कोई राशन दुकानदार हो या कोई बड़ा व्यापारी। नोटबंदी से होने वाली परेशानी का सभी को सामना करना पड़ रहा है। इसका असर तहसील कार्यालय में कर्मियों की हड़ताल खत्म होने के बाद भी देखा गया। पठानकोट तहसील कार्यालय में 10 टाइपिस्ट, 18 वसीका नवीस, 9 स्ष्टाम्प फरोश व फोटो स्टेट की चार दर्श के करीब दुकानदार हैं। नोटबंदी के कारण इनका कामकाज प्रभावित हो रहा है। डीसी ऑफिस कर्मियों 3 नवंबर से 20 नवंबर तक हड़ताल पर चले गए थे। जिनका समर्थन करते हुए तहसील कार्यालय के क्लर्क भी हड़ताल पर चले गए थे। तहसील कार्यालय में रजिस्ट्रियां व अन्य कामकाज प्रभावित हो रहे थे। तहसील में काम कर रहे अन्य दुकानदारों का भी कारोबार इससे प्रभावित हो रहे थे।
लेकिन 21 नवंबर को हड़ताल खत्म होने के बाद भी नोटबंदी के कारण उनका कामकाज ठप पड़ा है।
जमीन खरीददारी प्रभावित
वसीका नवीस अशोक कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद भी अभी तो तहसील कार्यालय में लोग काम करवाने के लिए नहीं आ रहे। नोटबंदी के कारण लोगों ने जमीन की खरीददारी बंद कर दी है। जिससे उनका भी कामकाज प्रभावित हो रहा है।
लोग रजिस्ट्री कराने नहीं आ रहे
स्टांम फरोश राज कुमार ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से तहसील में हड़ताल के कारण उन्हें भारी परेशानी हो रही थी। कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के कारण अभी भी लोग रजिस्ट्री करवाने के लिए नहीं आ रहे जिसके कारण उनका काम प्रभावित हो रहा है।

See more