देहाती क्षेत्र में 173 नए ट्यूबवेल कनेक्शन वितरित


देहाती क्षेत्र में 173 नए ट्यूबवेल कनेक्शन वितरित

117 New tube well Connection in Gharota Pathankot
117 New tube well Connection in Gharota Pathankot

देहाती क्षेत्र में 173 नए ट्यूबवेल कनेक्शन वितरित
संस, घरोटा (पठानकोट) चक्की दरिया के आर-पार पड़ते देहाती क्षेत्र के 36 गांवों में दो कार्यक्रम आयोजि
संस, घरोटा (पठानकोट)
चक्की दरिया के आर-पार पड़ते देहाती क्षेत्र के 36 गांवों में दो कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांव नौशिहरा नलबंदा और फुल्लडा में आयोजित इन कार्यक्रम के दौरान 173 नए ट्यूबवेल कनेक्शन वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक समिति चेयरपर्सन राकेश कुमारी और देहाती प्रधान न¨रद्र ¨सह ने संयुक्त तौर पर की। जबकि ट्यूबवेल कनेक्शन अदा करने की रस्म मुख्य अतिथि विधायक अश्विनी शर्मा ने अदा की। इस मौके पर विधायक अश्विनी शर्मा ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है। जो सदैव किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु तत्परता से जुटी है। उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला में किसानों को गांव नौशिहरा में 12 पंचायतों के किसानों को 50 तथा फुल्लडा में 24 पंचायतों के किसानों को 123 ट्यूबवेल कनेक्शन चेयरमैन कोटे से प्रदान किए हैं। जबकि इससे पहले दोनों क्षेत्रों को 95 कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जिला शिकायत निवारण कमेटी सदस्य कृष्ण गोपाल शर्मा ने कहा कि विधायक शर्मा ने पहले ग्रामीण क्षेत्र में किसान भवन और अब 218 ट्यूबवेल कनेक्शन देकर किसानों की समस्याओं का समाधान किया है। इस मौके पर ठाकुर सुभाष ¨सह, ठाकुर प्रवीण ¨सह, जसबंत सैनी, सुख¨जद्र ¨सह, संसार ¨सह, रेखा शर्मा, विजय कुमार, बलवीर ¨सह, अमरीक ¨सह, फतेह ¨सह, टोनी, प्रदीप कुमार, राम शर्मा, सुरजीत ¨सह, पवन कुमार, अरसा देवी समेत आदि उपस्थित थे।

– See more at: http://www.jagran.com/punjab/pathankot-15147965.html#sthash.kX78kYzc.dpuf

पेंडू बस सर्विस पठानकोट डिपो में शामिल हुई

पेंडू बस सर्विस पठानकोट डिपो में शामिल हुई

विनोद कुमार, पठानकोट

Pendu Bus Service Pathankot
Pendu Bus Service Pathankot

राज्य सरकार की ओर से पेंडू क्षेत्र में सरकारी बस सेवा शुरू किए जाने के उद्देश्य से सभी डिपो को किलोमीटर स्कीम के तहत मिड्डी बसें मुहैया करवा दी गई हैं। शुक्रवार को पठानकोट डिपो में भी दो मिड्डी बसें पहुंच गई हैं, जबकि अगले सप्ताह दो और बसें आ जाएंगी। हालांकि डिपो की ओर से छह बसों की मांग की गई थी, लेकिन पहले फेज में विभाग ने चार बसें दी हैं। उम्मीद है कि शेष दो बसें इसी माह के अंत तक डिपो को मिल जाएंगी। बसों को किस रूट पर भेजना है, उसकी तैयारी शुरू हो गई है। मंगलवार तक बसों को रूट पर भेज दिया जाएगा। इस बात की पुष्टि पंजाब रोडवेज पठानकोट डिपो के जनरल मैनेजर सरदार मक्खन ¨सह ने की है। नई बस सेवा शुरू होने के बाद जिले के एक सौ से अधिक ग्रामीण एरिया के लोगों को बस सेवा का लाभ मिलेगा, लेकिन शुरू में यह सेवा केवल पचास गांवों लिए जारी की जाएगी।
जानकारी के अनुसार इसी वर्ष जून में राज्य सरकार ने ग्रामीण एरिया में रहने वाले लोगों की सुविधाओं को देखते हुए मिड्डी बस सेवा शुरू करने का फैसला किया था। इसके लिए सभी डिपो को अपने रिवाइज बसों की रिक्वायरमेंट भेजने के लिए कहा गया था। पठानकोट डिपो ने छह बसों की रिक्वायरमेंट भेजी थी जिसमें से दो मिल गई हैं और दो अगले सप्ताह पहुंच जाएंगी। शेष रहती दो बसें भी इसी माह के अंत तक डिपो में शामिल हो जाएंगी। स्थानीय डिपो अधिकारियों की ओर से तैयार किए गए प्लान के अनुसार पठानकोट बस स्टेंड से यह बसें एक दिन में जिले के विभिन्न गांवों में कुल 36 बार अप-डाउन करेंगी। उन्होंने कहा कि पहले चरण में यह प्रयोग सफल रहा तो यह सर्विस बड़े स्तर पर बढ़ाई जाएगी। इस योजना को रात के वक्त भी चलाए जाने का विचार है, परंतु यह तभी संभव होगा अगर उसकी डिमांड रहेगी।
इन रूट पर शुरू होगी रोडवेज की मिड्डी बस सेवा
पंजाब रोडवेज पठानकोट डिपो की ओर से जिला के तीनों विधान सभा एरिया के गांवों को पठानकोट से जोड़ने के उद्देश्य से छह रूट अप्लाई किए गए थे। अप्लाई किए गए रूट में से तीन बंद पड़े पुराने रूट थे, जबकि तीन नए रूट अप्लाई किए गए थे। विभागीय सूत्रों की माने तो जो दो नई बसें मिली हैं उन्हें पठानकोट-सुलतानपुर भोआ, पठानकोट-मीरथल काठगढ़ घियाला, तीसरी बस को पठानकोट नारायणपुर, चक्की हरियाल से हाड़ा तथा चौथी बस को पठानकोट से बसोहली वाया दुनेरा, लैहरून रूट पर चलाने की योजना तैयार की जा रही है। बाकी तीन रूट तो लगभग तैयार हैं, परंतु बसोहली वाले रूट पर अभी अधिकारी पक्का डिसाइड नहीं कर पाए हैं। इस पर फैसला अभी पें¨डग हैं।
बसों पर लिखा है पेंडू बस सर्विस
रोडवेज अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण एरिया में चलने वाली बसें किलोमीटर योजना के तहत चलाई जाएंगी। इस लिए इनका प्राइवेट बसों की तुलना पीला रंग दिया गया है। इतना ही नहीं ग्रामीण एरिया में रहने वाले लोगों सरकारी बस सेवा का पता चल सके इस लिए बड़े अक्षरों में अपनी मातृ भाषा में पेंडू बस सर्विस बसों पर लिखने का काम पूरा कर लिया गया है।
पनबस के पूर्व अध्यक्ष ने फैसले को सराहा
पंजाब रोडवेज पनबस वर्कर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष दविन्द्र तरनाच ने सरकार की ओर से ग्रामीण एरिया में बस सेवा शुरू करने के फैसले को सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा कि रोडवेज की बस सेवा शुरू होने के बाद ग्रामीण एरिया के लोगों का काफी समय बचेगा। हालांकि सरकार की तुलना प्राइवेट बसों की सर्विस काफी है, लेकिन प्राइवेट बस चालक अपनी मर्जी से चलते हैं और जहां दिल किया ब्रेक लगा देते हैं। अगर कोई सवारी उन्हें जल्दी चलने के लिए कहते हैं तो वह लोग उन्हें भुरा भला कहने से भी गुरेज नहीं करते।
उधर, पंजाब रोडवेज पठानकोट डिपो के जनरल मैनेजर सरदार मक्खन ¨सह ने कहा कि दो बसें आज डिपो में पहुंच गई हैं और दो अगले हफ्ते पहुंच जाएंगी। बसों की आरसी बनाने के साथ-साथ इन्हें किस रूट पर चलाना है सारा तैयार किया जा रहा है। उम्मीद है कि मंगलवार तक यह बसें ग्रामीण एरिया के लिए शुरू हो जाएंगी।

– See more at: http://www.jagran.com/punjab/pathankot-15136787.html#sthash.0AOLSpz4.dpuf

Urgent Requirement of Marketing Executive in Vinayak Institute of Professional Studies

Vinyak Institute of professional Studies Logo
Vinyak Institute of professional Studies Logo

Urgent Requirement Marketing Executive in Vinayak Institute of Professional Studies (VIP Studies) Pathankot for working on the pathankot & surrounding area. For their new project. Candidate must be good communication.

Eligibility for This Job

    Candidate must be Graduation (MBA Preferred)
    Own Vehicle
    Good Personality
    Leadership Quality
    Good Communication Skills
    Person Ready to deliver Seminars
    Experienced Candidate Preferred

Salary 10k to 15k (For Experience Candidate upto 25% hike)

For more information Visit
Vinayak Institute of Professional Studies
Near Chikitsa Hospital Dalhousie Road Pathankot 145001
PH. 0186-2222348, 9780221348, 9855941348, 9597921348
E-mail: vipstudies1@gmail.com, contact.vipstudies@gmail.com
Website : www.vipstudies.in, www.vipstudies.com.

नगर निगम पठानकोट का सर्जिकल स्ट्राइक गलत जानकारी देकर लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं पर

municipal-corporation-pathankot
municipal-corporation-pathankot

जागरण संवाददाता, पठानकोट
नगर निगम पठानकोट का सर्जिकल स्ट्राइक गलत जानकारी देकर लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं पर जारी है। नगर निगम ने नवम्बर 10 से 23 तक अभियान चलाकर गलत जानकारी देकर लाभ उठा रहे तीन लोगों को नोटिस जारी किए हैं। बिना कनेक्शन के पानी की सुविधा ले रहे दो उपभोक्ताओं से 19 हजार का जुर्माना भी वसूला है। निगम प्रशासन ने आने वाले दिनों में गैरकानूनी कनेक्शन धारकों व गलत सूचना देकर लाभ उठा रहे लोगों को चेक करने के लिए 12 टीमें गठित करेगी। इसी महीने निगम की हाउस मी¨टग में मंजूरी मिलने के बाद ठेकेदारी प्रथा के तहत नई भर्ती कर चे¨कग का काम शुरू कर देगी। इस बात की पुष्टि सीवरेज एवं वॉटर सप्लाई ¨वग के इंचार्ज इंस्पेक्टर अश्वनी शर्मा ने की।
जानकारी के अनुसार पठानकोट नगर निगम की कुल 2.84 लाख आबादी में से शहर की 1.85 लाख आबादी है। निगम केवल शहरी आबादी वाले उपभोक्ताओं से ही पानी व सीवरेज बिलों की सीधे तौर पर वसूली कर रहा है। शहर में कुल 27 हजार उपभोक्ता हैं जिसमें से 19 हजार उपभोक्ताओं को सरकार के नियमों से छूट मिली हुई है यानि की 27 हजार उपभोक्ताओं में मात्र 8600 उपभोक्ता ही पानी व सीवरेज का बिल भरते हैं। राज्य सरकार की ओर से शहरी आबादी में 5 मरले से कम जगह वाले मकानों को पिछले 10 साल से सीवरेज व पानी बिलों में छूट दे रखी है।
इसलिए करवाना पड़ा सर्वे
निगम की वॉटर सप्लाई एवं सीवरेज विभाग के सूत्रों का कहना है कि दो माह पहले निगम ने जब गैरकानूनी कनेक्शन धारकों की पहचान करने का काम शुरू किया था तो एक व्यकित ऐसा पाया गया जिसने हलफनामे में तो अपना प्लॉट पांच मरले बताया था लेकिन चे¨कग करने पर वह छह मरले पाया गया। इसके बाद उक्त उपभोक्ता को जुर्माना किया गया और सिक्योरिटी व जुर्माना भरने के बाद ही उसका दोबारा कनेक्शन शुरू किया गया। सूत्रों का कहना है कि पहले पठानकोट नगर कौंसिल हुआ करता था और स्टाफ भी कम होता था जिस कारण चेक करने का काम फाइलों तक ही सीमित रहता था। अब चूंकि पठानकोट नगर निगम बन चुका है और स्टाफ भी लगभग पूरा है ऐसे में चेक करने का काम यकीनी बनाना जरूरी है।
गैरकानूनी को कानूनी करवाने पर यह होगी फीस
निगम के वाटर सप्लाई एवं सीवरेज ¨वग के अधिकारियों का कहना है कि पांच मरले तक के उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से बिल में छूट है लेकिन, यदि कोईं गैरकानूनी कनेक्शन धारक है तो उसे भी 2 हजार रुपये सिक्योरिटी के रूप में देना पड़ेगा। रोड क¨टग यदि होती है तो उसका चार्ज अलग से रहेगा। कॉमर्शियल उपभोक्ता को लीगल करवाने पर 6 हजार रुपये सिक्योरिटी व रोड क¨टग की अलग से फीस देनी पड़ेगी।
नगर निगम की वाटर-सप्लाई एवं सीवरेज टैक्स ब्रांच के इंस्पेक्टर अश्वनी शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक शहरी आबादी में नए मरलों (225 स्क्वायर फीट मरला और कुल 1125 स्क्वायर फीट वाले प्लॉट) में रहने वाले केवल उपभोक्ताओं को ही इसमें छूट है। पांच मरले वाला उपभोक्ता पुराने मरलों (275 स्क्वायर फीट वाले प्लॉट) धारक को इस सुविधा का लाभ नहीं है।
दूसरे फेज में कहां हुई चेकिंग
दूसरे फेज में की गई चे¨कग के दौरान मोहल्ला ओहरिया, गांधी नगर व घरथौली मोहल्ला में गलत जानकारी देकर लाभ उठा रहे व्यक्ति पर कार्रवाई की है। जबकि, सैली रोड व रोज एवेन्यू में बिना कनेक्शन के वाटर सप्लाई का इस्तेमाल कर रहे दो धारकों से 19 हजार का जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें अपना कनेक्शन लीगल करवाने के लिए कहा है।
– See more at: http://www.jagran.com/punjab/pathankot-15088640.html#sthash.IIqLO4gt.dpuf

हड़ताल खत्म, नोटबंदी से दुकानदार परेशान

Pathankot News
Pathankot News
नोटबंदी का असर हर वर्ग पर दिख रहा है। चाहे वह कोई राशन दुकानदार हो या कोई बड़ा व्यापारी। नोटबंदी से होने वाली परेशानी का सभी को सामना करना पड़ रहा है। इसका असर तहसील कार्यालय में कर्मियों की हड़ताल खत्म होने के बाद भी देखा गया। पठानकोट तहसील कार्यालय में 10 टाइपिस्ट, 18 वसीका नवीस, 9 स्ष्टाम्प फरोश व फोटो स्टेट की चार दर्श के करीब दुकानदार हैं। नोटबंदी के कारण इनका कामकाज प्रभावित हो रहा है। डीसी ऑफिस कर्मियों 3 नवंबर से 20 नवंबर तक हड़ताल पर चले गए थे। जिनका समर्थन करते हुए तहसील कार्यालय के क्लर्क भी हड़ताल पर चले गए थे। तहसील कार्यालय में रजिस्ट्रियां व अन्य कामकाज प्रभावित हो रहे थे। तहसील में काम कर रहे अन्य दुकानदारों का भी कारोबार इससे प्रभावित हो रहे थे।
लेकिन 21 नवंबर को हड़ताल खत्म होने के बाद भी नोटबंदी के कारण उनका कामकाज ठप पड़ा है।
जमीन खरीददारी प्रभावित
वसीका नवीस अशोक कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद भी अभी तो तहसील कार्यालय में लोग काम करवाने के लिए नहीं आ रहे। नोटबंदी के कारण लोगों ने जमीन की खरीददारी बंद कर दी है। जिससे उनका भी कामकाज प्रभावित हो रहा है।
लोग रजिस्ट्री कराने नहीं आ रहे
स्टांम फरोश राज कुमार ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से तहसील में हड़ताल के कारण उन्हें भारी परेशानी हो रही थी। कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के कारण अभी भी लोग रजिस्ट्री करवाने के लिए नहीं आ रहे जिसके कारण उनका काम प्रभावित हो रहा है।

See more

Urgent Requirement Marketing Executive

Vinyak Institute of professional Studies
Vinyak Institute of professional Studies

Urgent Requirement Marketing Executive in Vinayak Institute of Professional Studies Pathankot for working on the pathankot & surrounding area.

Eligibility for This Job

    Candidate must be Graduation (MBA Preferred)
    Own Vehicle
    Good Personality
    Leadership Quality
    Good Communication Skills
    Person Ready to deliver Seminars
    Experienced Candidate Preferred

For more information Visit
Vinayak Institute of Professional Studies
Near Chikitsa Hospital Dalhousie Road Pathankot
PH. 0186-2222348, 9780221348, 9855941348
E-mail: vipstudies1@gmail.com,
Website : www.vipstudies.com

Happy Dussehra From Pathankot Hub Team

Happy Dussehra From Pathankot Hub Team

Happy Dussehra  From Pathankot Hub Team
Happy Dussehra From Pathankot Hub Team

Dussehra is a famous Festival of Hindu. This festival is celebrate in whole India with full joy. People also this festival Dasara and Vijayadashmi. These names vary from state to state due to the cultural differences. But the celebration and the devotion is the same in every Indian state.

this festival has some religious story behind this. One is During this festival people do pooja of their vehicles and also of other things that they use daily. This is because Pandavas retrieve their weapons on Vijayadashami.

Basically this Festival as the Victory of Truth Over Evil. Dussehra celebrates the Hindu god Rama’s victory over the demon king Ravana and the Victory of good over evil. The epic holy book Ramayana tells the story of the Lord Rama who wins the lovely Sita for his wife, only to have her carried off by Ravana, the demon king of Lanka. Ravana plays an important role in the Ramayana. According to the great Hindu epic Ramayana, Lord Ram killed Ravana on the tenth day that is Dussehra.

This Festival of Dussehra is also known as Durga Pooja, In eastern part of India people worship Goddess Durga all the nine days and celebrate Dussehra as it was on that day that the demon Mahisasura was killed by the Goddess.

Durga Pooja
Durga Pooja

Some of the demon (asurs) were powerful and ambitious, and tried to defeat the devtas and capture heaven. One asura, Mahishasura, grew powerful and wreaked havoc on earth. Under his leadership, the asuras defeated the devtas. The devtas come to mata then Mata Durga also called Shakti (a mass of incandescent energy) to kill Mahishasura.

A bolt of lightning emerged from the mouths of Brahma, Vishnu and Siva, and a young, beautiful female virgin with ten hands appeared. The gods gave her their weapons, and Shakti coalesced to form the goddess Durga. On a lion who assisted her, Durga fought Mahishasura for nine days and nights; on the tenth day, Mahishasura was killed. Durga, as Siva’s consort, represents two forms of female energy: mild and protective, and fierce and destructive.

People play enjoy Garba, Dandiya during the Navratri Nights. This is a pure joy and happiness where both men womwn and kids come together and play Garba. They sing and dance together in the name of Durga Maa. This festival is such a joy which brings happiness among the devotees and also distributes among them. During this festival, everybody wants to wish their Family. As India is a place with love and affection, people also wish their Friends and relatives on this auspicious occasion and festival Dussehra.

Welcome to our Blog Pathankot Hub

Welcome to our Blog Pathankot Hub. We are made this blog to provide information related Pathankot. This blog relate with the site www.pathankothub.in, That made for business purpose especially made for Pathankot or surrounding places. All detail & business related all information provided by this website.

Pathankot Station
Pathankot Station

This website updated time to time because the pathankot & surrounding region are developed day by day. In this site you will get detail of Arts & entertainments, Bank, Social & financial related detail also get detail about the shopping malls, showrooms even a boutique & parlor also. Here we provide all info related to public & private sector related listing & services, shops & service centers, restaurant, hotels & all the tourist place available in the region of pathankot.

Pathankot is a base camp of Defence Forces, In pathankot Asia No 1 base almost five lac Army person are live here in all four side of pathankot cover under army. one side cover under Air force. Pathankot have very important place because Its air force cover the whole region. In mamoon cant area their are two Halipad. Pakistan try to attack in pathankot many time last year 26 July 2015 it attack dinanagar police station. this year 2 January 2016 the militant attack pathankot air force station. pathankot bamial block is in border so militant comes from this way.

Pathankot is a gateway of Punjab from Himachal Pardesh & J&K side. It is last station of punjab. It transport is very good it have three Railway Station Pathankot Junction, Pathankot Cant & Dalhousie Road. One Maharana Partap Inter State Bus Terminal & One Air Force Station. It is also a Center Point of all the major cities of this region for example Amritsar Jalandhar & Hoshiarpur from pathankot around 100 KM also Chamba, Dharamshala & Jammu Also in 100KM.
Pathankot also popular with its tourist places & religious places. The Kathgarh temple is very papualar & old temple of Lord shiva, The mukteshwar temple Jugial, The Nurpur Fort & Radha Krishan Temple, The Barth Sahib Gurudwara, Ashapurni Mata Mandir, Kali Mata Mandir & so on many tour places Available in this region