Blog

Education in Pathankot

Education in Pathankot

Education in pathankot
Education in pathankot

Education is an important aspect of our life because it develops knowledge and skills in us. Education creates awareness in us. It makes our life systematic and tells us how to behave in the society. Schools, colleges and Institutions are the medium of getting education. Education is also important because it is the only way to earn good source of income. If you are highly educated then it opens good source of income for you.
Education system in Pathankot has also changed as compared to the earlier times. Earlier, there were only few schools in the city and it was difficult for the people to go to the school. But now we have maximum number of schools and colleges in the Pathankot. Government schools are affordable for everyone. Different private and government colleges are opened for the development of the city.
The literacy rate of Pathankot is 87.99% which is increasing day by day. People are becoming more aware regarding the education. Today the modern technology has changed our education system completely. We can say technology has revolutionized the education system. The concept of smart class and computers and projectors has changed the working criteria of the education.

Schools of Pathankot: schools are the first platform of the education or we can say that schools are the basic step of our education system. Schools give us knowledge and they create an environment to study. School is the place where we learn how to behave in the society. The teachers of the school are treated as God because they teach us many things and they also provide proper guidance to the students.

Colleges of Pathankot: After the completion of the school education. The next step of education is college. Through college we attain our bachelors and masters degree. In Pathankot there are many colleges which provide different types of streams like BA, BSC, BCA, MCA, BBA, MBA, M-Tech and B-tech etc. in Pathankot most of the colleges are under the two main universities Guru Nanak Dev University and Punjab Technical University.

Institutions of Pathankot: There are many institutions in Pathankot. They provide both distance and regular education to the students. These institutions are mainly under the Punjab technical university. They provide different type of courses like BSC, BCA, MCA, MBA, and computer diploma etc. These institutions provide education and also develop the overall personality of the students.

Politics in Pathankot

Politics in Pathankot

Political Map of  Pathankot
Political Map of Pathankot

Politics in Pathankot city is dynamic. Political background of pathankot has changed from 1947 to 2015. Pathankot city comes under the Gurdaspur lok sabha constituency & No 3 in Legislative Assembly. There are different political parties in Pathankot which has their own different ideologies and procedures for working. The data acquired by the election commission reveals that there are 1,30,391 voters. City has 68,013 male candidates and 62,378 registered female candidates. People of the Pathankot actively participate in the elections. Political rallies are organized during the election by the different parties who try to woo local electorate with populism and exaggerated announcements.
The table below shows the list of the winners of elections.

Year Cast Winner Name Winner Votes First Runner Runner Party Votes Up Name Up Party
2012 GEN Ashwani Kumar BJP 42218 Raman Bhalla INC 24362
Sharma
2007 GEN Master Mohan BJP 43717 Ashok Sharma INC 35182
Lal
2002 GEN Ashok Sharma INC 45073 Master Mohan BJP 27709
Lal
1997 GEN Mohan Lal BJP 35384 Kishan Chand INC 14132
1992 GEN Raman Kumar INC 32130 Master Mohan BJP 21595
Lal
1985 GEN Mohan Lal BJP 34793 Ram Swaroop INC 17765
Bagchi
1980 GEN Ram Sarup INC(I) 22633 Mohan Lal BJP 20866
1977 GEN Om Parkash JNP 22820 Ram Singh INC 20334
Bhardwaj
1972 GEN Ram Singh INC 26304 Basant Singh BJS 15836
1969 GEN Ram Singh INC 18681 Chhajju Ram BJS 11703
1967 GEN C. Ram BJS 18142 B. Lal INC 14958
1962 GEN Bhagirath Lal INC 19222 Om Parkash JS 14883
1957 GEN Bhagirath Lal INC 13215 Kesho Dass IND 9800
1951 GEN Kesho Dass IND 18866 Maharaj Kishan BJS 5772

List of political parties in Pathankot
Bharatiya Janata Party (BJP)
Indian National Congress(INC)
Aam Aadmi Party (AAP)
Shiromani Akali Dal
Awaaz E Punjab
Shiv Sena
Bahujan Samaj Party
Bajrang Dal
Communist Party of India (CPM)
National Congress Party (NCP)

पुलिस व निगम की नजर में चक्की-¨सबल चौक फोरलेन अनफिट

Pathankot News
Pathankot News

पुलिस व निगम की नजर में चक्की-¨सबल चौक फोरलेन अनफिट
जासं, पठानकोट नगर निगम तथा पठानकोट पुलिस की निगाह में नवनिर्मित जालंधर बाईपास चक्की पुल और ¨सबल चौ
जासं, पठानकोट
नगर निगम तथा पठानकोट पुलिस की निगाह में नवनिर्मित जालंधर बाईपास चक्की पुल और ¨सबल चौक तक का हाईवे अनफिट है। पांच किलोमीटर लंबे इस हाईवे का निर्माण हाल ही में हुआ है और इसे अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार को इस निर्माण के मद्देनजर नगर निगम के मेयर अनिल वासुदेवा और उनके सहयोगी तकनीकी अधिकारियों की जिला पुलिस के ट्रैफिक डीएसपी गुरदीप ¨सह बुट्टर के बीच मी¨टग हुई तो निष्कर्ष निकला कि इस रोड का निर्माण सही तरीके से नहीं हुआ है। नगर निगम दफ्तर में हुई बैठक के दौरान ट्रैफिक डीएसपी गुरदीप ¨सह बुट्टर तथा इंस्पेक्टर दलबीर ¨सह ने अपनी स्टडी रिपोर्ट रखते हुए कहा कि पूरा हाईवे फुटपाथ विहीन है। सारे का सारा हाईवे तिरछा है। आवागमन के दौरान आम लोगों को हादसों का शिकार होना पड़ सकता है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि पूरे हाईवे में जगह-जगह कट रखे गए हैं। यह कट एक्सीडेंट का कारण बनेंगे। पुलिस विभाग से प्राप्त इनपुट के आधार पर नगर निगम के मेयर अनिल वासुदेवा ने सेंट्रल पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन तरसेम ¨सह से बात करके उन्हें इन आपत्तियों से अवगत करवाया। मेयर ने कहा कि अभी रोड को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चूंकि निमार्ण की गलती पकड़ ली गई है अतएव इसे तुरंत दूर कर दिया जाना चाहिए। एक्सईएन ने कहा कि वह किसी काम से पठानकोट से बाहर हैं। इन सभी आशंकाओं पर विचार मंगलवार को कर लिया जाए। अब इस मसले पर मंगलवार की सुबह ग्यारह बजे मी¨टग होगी।

For more information click here http://www.jagran.com/local/punjab_pathankot-news-hindi.html

नोटबंदी से जनता बेहाल, सरकारी खजाने मालामाल

नोटबंदी से जनता बेहाल, सरकारी खजाने मालामाल

Anil Vasudeva Pathankot
Anil Vasudeva Pathankot

नोटबंदी से जनता बेहाल, सरकारी खजाने मालामाल
जासं, पठानकोट नोटबंदी के कारण भले ही आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन सरक
जासं, पठानकोट
नोटबंदी के कारण भले ही आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन सरकारी कार्यालयों के इस समय वारे-न्यारे हैं। कारण सरकारी कार्यालयों में अभी पांच सौ और हजार के नोट लगने की वजह से लोग इन पैसों को अपने टैक्स व बकाया के रूप में देकर जहां अपनी देनदारियों को खत्म कर रहे हैं, वहीं घरों में पड़े पुराने नोटों को इस्तेमाल कर सकुन प्राप्त कर रहे हैं। पिछले बीस दिनों की बात करें तो राज्य सरकार के सभी सरकारी विभागों की बल्ले-बल्ले हो गई है। बात पावरकॉम व निगम की बात करें तो जहां उनके खाते में दुगना राजस्व आया है, वहीं पिछले पच्चीस दिनों के भीतर निगम के खाते में भी दो करोड़ से अधिक रेवेन्यू आया है। विभागों के खाते में राशि दुगना होने के कारण जहां उन्होंने आने वाले दिनों में इन पैसों से कई रुके हुए प्रोजेक्टों को गति देने की बात कही है, वहीं विभाग भी अपनी देनदारियों को खत्म करने की योजनाएं बना रहा है।
किस ब्रांच से कितना आया रेवेन्यू
नगर निगम की लेखा ब्रांच के अनुसार नंवबर में कुल 2 करोड़ 28 लाख से अधिक का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है। 8 से 30 नवंबर तक वाटर सप्लाई ब्रांच ने 5.43 लाख, सीवरेज ब्रांच ने 5.31, बिल्डिंग ब्रांच ने 2.7 लाख, रेंट ब्रांच ने 4.86 लाख, प्रॉपर्टी टैक्स 16.35 लाख, विज्ञापन से 16 लाख व वैट से 1 करोड़ 61 लाख का रेवेन्यू आया है।
ब्रांचों ने बकाया भी किया प्राप्त
निगम कर्मचारियों का कहना है कि प्राप्त हुए कुल रेवेन्यू में लगभग सभी ब्रांचों ने काफी हद तक अपना बकाया भी रिकवर किया है। सूत्रों की माने तो वाटर सप्लाई ¨वग ने 6.45, सीवरेज ¨वग ने 5.44, प्रॉपर्टी टैक्स ने 6 लाख, हाउस टैक्स ब्रांच ने 82 हजार, बिल्डिंग ब्रांच ने 2 लाख, रेंट ब्रांच ने 94 हजार की रिकवरी प्राप्त की है। सूत्रों का कहना है कि जब तक सरकार पांच सौ और हजार रुपये का नोट सरकारी कार्यालयों में जारी रखती है तब तक उनके अलावा अन्य सरकारी कार्यालयों का बजट दुगना होगा।
पावरकॉम के एक्सईन जसविन्द्र पाल का कहना है कि अभी तक कुल रेवेन्यू की लिस्ट तैयार नहीं हुई है, लेकिन इतना जरूर है कि पिछले माह की जगह इस महीने उनके अधीन आती सभी सब डिवीजनों में दुगना रेवेन्यू आया है।
उधर, मेयर अनिल वासुदेवा का कहना था कि इन पैसों से जहां शहर में रुके विकास कार्यों में गति आएगी, वहीं सरकार से और फंड की मांग कर निगम का हिस्सा बने रूरल एरिया में भी विकास करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर में विकास कार्य करवाने के लिए निगम के पास केवल टैक्स ही एक मात्र सोर्स होता है। सभी शहरवासी अच्छे शहरी होने का सबूत देते हुए अपने सभी प्रकार के टैक्स समय पर जमा करवाएं, ताकि निगम आने वाले समय में शहर के अंदर और विकास करवा सके।
– See more at: http://www.jagran.com/punjab/pathankot-15148050.html#sthash.g8dJVSVn.dpuf

न्यू ईयर पर सैलानियों को हिमाचल के सरकारी होटलों में मिलेगी 35% रिबेट

न्यू ईयर पर सैलानियों को हिमाचल के सरकारी होटलों में मिलेगी 35% रिबेट

Map of Himachal Pradesh
Map of Himachal Pradesh

पठानकोट आफिस से ले सकते हैं हिमाचल की पूरी जानकारी

अगर आप इस बार न्यू ईयर पर हिमाचल की वादियों का लुत्फ उठाने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए गुड न्यूज है कि इस बार देवभूमि के सरकारी होटलों में 35 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा।

यही नहीं सरकारी होटलों में नवविवाहित जोड़ों के लिए कैंडल डिनर और डांस का प्रबंध भी रहेगा। इसकी पुष्टि पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन के पास बने हिमाचल प्रदेश टूरिस्ट इंफॉरमेशन आफिस में तैनात सूचना अधिकारी अंतरिक्ष डोगरा ने दी। डोगरा ने बताया कि हिमाचल सरकार की ओर से प्रदेश में टूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए स्पैशल पैकेज देने की योजना तैयार की है। उनका कहना है सरकारी होटल रेस्टोरेंटों में सैलानियों की संख्या में सीजन के मुताबिक कम होती जा रही है। प्रदेश में हिमाचल टूरिज्म के 59 होटल 63 रेस्टोरेंट्स हैं। इस बार विंटर सीजन 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक चलेगा। इस सीजन में हिमाचल प्रदेश में नव वर्ष मनाने आने वाले नवविवाहित जोड़ों अन्य सैलानियों से उनकी राय भी जानी जाएगी।

इसके साथ ही देवभूमि आने वाले सैलानियों को एक किताब और संबंधित जिले का नक्शा भी मुहैया कराया जाएगा, ताकि सैलानियों को अपने पसंदीदा पर्यटन स्थल की पूरी जानकारी मिल सके।

दर्शनीय स्थल

रोहतांगपास, चंबा, धर्मशाला, शिमला, कुल्लू, मंडी, मनाली, डलहौजी, खजियार, मैक्लोडगंज, बैजनाथ, पालमपुर, भरमौर, कुफरी अन्य।

Ãपठानकोट स्थित हिमाचल प्रदेश टूरिस्ट इंफॉरमेशन आफिस में यात्रियों को पूरी जानकारी मुहैया करवाई जाती है। आफिस में हिमाचल के 12 जिलों में दी जा रही सुविधाओं का ब्योरा उपलब्ध है। -अंतरिक्षडोगरा, सूचना अधिकारी

पर्यटन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार डल्हौजी के मणिमहेश, खजियार में देवदा गीताजंलि होटल में नववर्ष स्नोफाल में आने वाले नवविवाहित जोड़ाें को होटल में डिस्काउंट के साथ कैंडल डिनर कैंडल डांस नि:शुल्क करवाया जाएगा। इसके साथ ही चम्बा के इरावती होटल में भी सैलानियों का डिस्काऊंट दिया जाएगा। धर्मशाला के धौलाधार होटल, कुणाल होटल, क्लब हाऊस कश्मीर होटल में भी सैलानियों को यह सुविधा रहेगी।

If you want to see the tariff & all the plan of Himachal Goverment Tourist Places then click here

देहाती क्षेत्र में 173 नए ट्यूबवेल कनेक्शन वितरित


देहाती क्षेत्र में 173 नए ट्यूबवेल कनेक्शन वितरित

117 New tube well Connection in Gharota Pathankot
117 New tube well Connection in Gharota Pathankot

देहाती क्षेत्र में 173 नए ट्यूबवेल कनेक्शन वितरित
संस, घरोटा (पठानकोट) चक्की दरिया के आर-पार पड़ते देहाती क्षेत्र के 36 गांवों में दो कार्यक्रम आयोजि
संस, घरोटा (पठानकोट)
चक्की दरिया के आर-पार पड़ते देहाती क्षेत्र के 36 गांवों में दो कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांव नौशिहरा नलबंदा और फुल्लडा में आयोजित इन कार्यक्रम के दौरान 173 नए ट्यूबवेल कनेक्शन वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक समिति चेयरपर्सन राकेश कुमारी और देहाती प्रधान न¨रद्र ¨सह ने संयुक्त तौर पर की। जबकि ट्यूबवेल कनेक्शन अदा करने की रस्म मुख्य अतिथि विधायक अश्विनी शर्मा ने अदा की। इस मौके पर विधायक अश्विनी शर्मा ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है। जो सदैव किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु तत्परता से जुटी है। उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला में किसानों को गांव नौशिहरा में 12 पंचायतों के किसानों को 50 तथा फुल्लडा में 24 पंचायतों के किसानों को 123 ट्यूबवेल कनेक्शन चेयरमैन कोटे से प्रदान किए हैं। जबकि इससे पहले दोनों क्षेत्रों को 95 कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जिला शिकायत निवारण कमेटी सदस्य कृष्ण गोपाल शर्मा ने कहा कि विधायक शर्मा ने पहले ग्रामीण क्षेत्र में किसान भवन और अब 218 ट्यूबवेल कनेक्शन देकर किसानों की समस्याओं का समाधान किया है। इस मौके पर ठाकुर सुभाष ¨सह, ठाकुर प्रवीण ¨सह, जसबंत सैनी, सुख¨जद्र ¨सह, संसार ¨सह, रेखा शर्मा, विजय कुमार, बलवीर ¨सह, अमरीक ¨सह, फतेह ¨सह, टोनी, प्रदीप कुमार, राम शर्मा, सुरजीत ¨सह, पवन कुमार, अरसा देवी समेत आदि उपस्थित थे।

– See more at: http://www.jagran.com/punjab/pathankot-15147965.html#sthash.kX78kYzc.dpuf

पेंडू बस सर्विस पठानकोट डिपो में शामिल हुई

पेंडू बस सर्विस पठानकोट डिपो में शामिल हुई

विनोद कुमार, पठानकोट

Pendu Bus Service Pathankot
Pendu Bus Service Pathankot

राज्य सरकार की ओर से पेंडू क्षेत्र में सरकारी बस सेवा शुरू किए जाने के उद्देश्य से सभी डिपो को किलोमीटर स्कीम के तहत मिड्डी बसें मुहैया करवा दी गई हैं। शुक्रवार को पठानकोट डिपो में भी दो मिड्डी बसें पहुंच गई हैं, जबकि अगले सप्ताह दो और बसें आ जाएंगी। हालांकि डिपो की ओर से छह बसों की मांग की गई थी, लेकिन पहले फेज में विभाग ने चार बसें दी हैं। उम्मीद है कि शेष दो बसें इसी माह के अंत तक डिपो को मिल जाएंगी। बसों को किस रूट पर भेजना है, उसकी तैयारी शुरू हो गई है। मंगलवार तक बसों को रूट पर भेज दिया जाएगा। इस बात की पुष्टि पंजाब रोडवेज पठानकोट डिपो के जनरल मैनेजर सरदार मक्खन ¨सह ने की है। नई बस सेवा शुरू होने के बाद जिले के एक सौ से अधिक ग्रामीण एरिया के लोगों को बस सेवा का लाभ मिलेगा, लेकिन शुरू में यह सेवा केवल पचास गांवों लिए जारी की जाएगी।
जानकारी के अनुसार इसी वर्ष जून में राज्य सरकार ने ग्रामीण एरिया में रहने वाले लोगों की सुविधाओं को देखते हुए मिड्डी बस सेवा शुरू करने का फैसला किया था। इसके लिए सभी डिपो को अपने रिवाइज बसों की रिक्वायरमेंट भेजने के लिए कहा गया था। पठानकोट डिपो ने छह बसों की रिक्वायरमेंट भेजी थी जिसमें से दो मिल गई हैं और दो अगले सप्ताह पहुंच जाएंगी। शेष रहती दो बसें भी इसी माह के अंत तक डिपो में शामिल हो जाएंगी। स्थानीय डिपो अधिकारियों की ओर से तैयार किए गए प्लान के अनुसार पठानकोट बस स्टेंड से यह बसें एक दिन में जिले के विभिन्न गांवों में कुल 36 बार अप-डाउन करेंगी। उन्होंने कहा कि पहले चरण में यह प्रयोग सफल रहा तो यह सर्विस बड़े स्तर पर बढ़ाई जाएगी। इस योजना को रात के वक्त भी चलाए जाने का विचार है, परंतु यह तभी संभव होगा अगर उसकी डिमांड रहेगी।
इन रूट पर शुरू होगी रोडवेज की मिड्डी बस सेवा
पंजाब रोडवेज पठानकोट डिपो की ओर से जिला के तीनों विधान सभा एरिया के गांवों को पठानकोट से जोड़ने के उद्देश्य से छह रूट अप्लाई किए गए थे। अप्लाई किए गए रूट में से तीन बंद पड़े पुराने रूट थे, जबकि तीन नए रूट अप्लाई किए गए थे। विभागीय सूत्रों की माने तो जो दो नई बसें मिली हैं उन्हें पठानकोट-सुलतानपुर भोआ, पठानकोट-मीरथल काठगढ़ घियाला, तीसरी बस को पठानकोट नारायणपुर, चक्की हरियाल से हाड़ा तथा चौथी बस को पठानकोट से बसोहली वाया दुनेरा, लैहरून रूट पर चलाने की योजना तैयार की जा रही है। बाकी तीन रूट तो लगभग तैयार हैं, परंतु बसोहली वाले रूट पर अभी अधिकारी पक्का डिसाइड नहीं कर पाए हैं। इस पर फैसला अभी पें¨डग हैं।
बसों पर लिखा है पेंडू बस सर्विस
रोडवेज अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण एरिया में चलने वाली बसें किलोमीटर योजना के तहत चलाई जाएंगी। इस लिए इनका प्राइवेट बसों की तुलना पीला रंग दिया गया है। इतना ही नहीं ग्रामीण एरिया में रहने वाले लोगों सरकारी बस सेवा का पता चल सके इस लिए बड़े अक्षरों में अपनी मातृ भाषा में पेंडू बस सर्विस बसों पर लिखने का काम पूरा कर लिया गया है।
पनबस के पूर्व अध्यक्ष ने फैसले को सराहा
पंजाब रोडवेज पनबस वर्कर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष दविन्द्र तरनाच ने सरकार की ओर से ग्रामीण एरिया में बस सेवा शुरू करने के फैसले को सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा कि रोडवेज की बस सेवा शुरू होने के बाद ग्रामीण एरिया के लोगों का काफी समय बचेगा। हालांकि सरकार की तुलना प्राइवेट बसों की सर्विस काफी है, लेकिन प्राइवेट बस चालक अपनी मर्जी से चलते हैं और जहां दिल किया ब्रेक लगा देते हैं। अगर कोई सवारी उन्हें जल्दी चलने के लिए कहते हैं तो वह लोग उन्हें भुरा भला कहने से भी गुरेज नहीं करते।
उधर, पंजाब रोडवेज पठानकोट डिपो के जनरल मैनेजर सरदार मक्खन ¨सह ने कहा कि दो बसें आज डिपो में पहुंच गई हैं और दो अगले हफ्ते पहुंच जाएंगी। बसों की आरसी बनाने के साथ-साथ इन्हें किस रूट पर चलाना है सारा तैयार किया जा रहा है। उम्मीद है कि मंगलवार तक यह बसें ग्रामीण एरिया के लिए शुरू हो जाएंगी।

– See more at: http://www.jagran.com/punjab/pathankot-15136787.html#sthash.0AOLSpz4.dpuf

Urgent Requirement of Marketing Executive in Vinayak Institute of Professional Studies

Vinyak Institute of professional Studies Logo
Vinyak Institute of professional Studies Logo

Urgent Requirement Marketing Executive in Vinayak Institute of Professional Studies (VIP Studies) Pathankot for working on the pathankot & surrounding area. For their new project. Candidate must be good communication.

Eligibility for This Job

    Candidate must be Graduation (MBA Preferred)
    Own Vehicle
    Good Personality
    Leadership Quality
    Good Communication Skills
    Person Ready to deliver Seminars
    Experienced Candidate Preferred

Salary 10k to 15k (For Experience Candidate upto 25% hike)

For more information Visit
Vinayak Institute of Professional Studies
Near Chikitsa Hospital Dalhousie Road Pathankot 145001
PH. 0186-2222348, 9780221348, 9855941348, 9597921348
E-mail: vipstudies1@gmail.com, contact.vipstudies@gmail.com
Website : www.vipstudies.in, www.vipstudies.com.

नगर निगम पठानकोट का सर्जिकल स्ट्राइक गलत जानकारी देकर लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं पर

municipal-corporation-pathankot
municipal-corporation-pathankot

जागरण संवाददाता, पठानकोट
नगर निगम पठानकोट का सर्जिकल स्ट्राइक गलत जानकारी देकर लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं पर जारी है। नगर निगम ने नवम्बर 10 से 23 तक अभियान चलाकर गलत जानकारी देकर लाभ उठा रहे तीन लोगों को नोटिस जारी किए हैं। बिना कनेक्शन के पानी की सुविधा ले रहे दो उपभोक्ताओं से 19 हजार का जुर्माना भी वसूला है। निगम प्रशासन ने आने वाले दिनों में गैरकानूनी कनेक्शन धारकों व गलत सूचना देकर लाभ उठा रहे लोगों को चेक करने के लिए 12 टीमें गठित करेगी। इसी महीने निगम की हाउस मी¨टग में मंजूरी मिलने के बाद ठेकेदारी प्रथा के तहत नई भर्ती कर चे¨कग का काम शुरू कर देगी। इस बात की पुष्टि सीवरेज एवं वॉटर सप्लाई ¨वग के इंचार्ज इंस्पेक्टर अश्वनी शर्मा ने की।
जानकारी के अनुसार पठानकोट नगर निगम की कुल 2.84 लाख आबादी में से शहर की 1.85 लाख आबादी है। निगम केवल शहरी आबादी वाले उपभोक्ताओं से ही पानी व सीवरेज बिलों की सीधे तौर पर वसूली कर रहा है। शहर में कुल 27 हजार उपभोक्ता हैं जिसमें से 19 हजार उपभोक्ताओं को सरकार के नियमों से छूट मिली हुई है यानि की 27 हजार उपभोक्ताओं में मात्र 8600 उपभोक्ता ही पानी व सीवरेज का बिल भरते हैं। राज्य सरकार की ओर से शहरी आबादी में 5 मरले से कम जगह वाले मकानों को पिछले 10 साल से सीवरेज व पानी बिलों में छूट दे रखी है।
इसलिए करवाना पड़ा सर्वे
निगम की वॉटर सप्लाई एवं सीवरेज विभाग के सूत्रों का कहना है कि दो माह पहले निगम ने जब गैरकानूनी कनेक्शन धारकों की पहचान करने का काम शुरू किया था तो एक व्यकित ऐसा पाया गया जिसने हलफनामे में तो अपना प्लॉट पांच मरले बताया था लेकिन चे¨कग करने पर वह छह मरले पाया गया। इसके बाद उक्त उपभोक्ता को जुर्माना किया गया और सिक्योरिटी व जुर्माना भरने के बाद ही उसका दोबारा कनेक्शन शुरू किया गया। सूत्रों का कहना है कि पहले पठानकोट नगर कौंसिल हुआ करता था और स्टाफ भी कम होता था जिस कारण चेक करने का काम फाइलों तक ही सीमित रहता था। अब चूंकि पठानकोट नगर निगम बन चुका है और स्टाफ भी लगभग पूरा है ऐसे में चेक करने का काम यकीनी बनाना जरूरी है।
गैरकानूनी को कानूनी करवाने पर यह होगी फीस
निगम के वाटर सप्लाई एवं सीवरेज ¨वग के अधिकारियों का कहना है कि पांच मरले तक के उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से बिल में छूट है लेकिन, यदि कोईं गैरकानूनी कनेक्शन धारक है तो उसे भी 2 हजार रुपये सिक्योरिटी के रूप में देना पड़ेगा। रोड क¨टग यदि होती है तो उसका चार्ज अलग से रहेगा। कॉमर्शियल उपभोक्ता को लीगल करवाने पर 6 हजार रुपये सिक्योरिटी व रोड क¨टग की अलग से फीस देनी पड़ेगी।
नगर निगम की वाटर-सप्लाई एवं सीवरेज टैक्स ब्रांच के इंस्पेक्टर अश्वनी शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक शहरी आबादी में नए मरलों (225 स्क्वायर फीट मरला और कुल 1125 स्क्वायर फीट वाले प्लॉट) में रहने वाले केवल उपभोक्ताओं को ही इसमें छूट है। पांच मरले वाला उपभोक्ता पुराने मरलों (275 स्क्वायर फीट वाले प्लॉट) धारक को इस सुविधा का लाभ नहीं है।
दूसरे फेज में कहां हुई चेकिंग
दूसरे फेज में की गई चे¨कग के दौरान मोहल्ला ओहरिया, गांधी नगर व घरथौली मोहल्ला में गलत जानकारी देकर लाभ उठा रहे व्यक्ति पर कार्रवाई की है। जबकि, सैली रोड व रोज एवेन्यू में बिना कनेक्शन के वाटर सप्लाई का इस्तेमाल कर रहे दो धारकों से 19 हजार का जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें अपना कनेक्शन लीगल करवाने के लिए कहा है।
– See more at: http://www.jagran.com/punjab/pathankot-15088640.html#sthash.IIqLO4gt.dpuf

हड़ताल खत्म, नोटबंदी से दुकानदार परेशान

Pathankot News
Pathankot News
नोटबंदी का असर हर वर्ग पर दिख रहा है। चाहे वह कोई राशन दुकानदार हो या कोई बड़ा व्यापारी। नोटबंदी से होने वाली परेशानी का सभी को सामना करना पड़ रहा है। इसका असर तहसील कार्यालय में कर्मियों की हड़ताल खत्म होने के बाद भी देखा गया। पठानकोट तहसील कार्यालय में 10 टाइपिस्ट, 18 वसीका नवीस, 9 स्ष्टाम्प फरोश व फोटो स्टेट की चार दर्श के करीब दुकानदार हैं। नोटबंदी के कारण इनका कामकाज प्रभावित हो रहा है। डीसी ऑफिस कर्मियों 3 नवंबर से 20 नवंबर तक हड़ताल पर चले गए थे। जिनका समर्थन करते हुए तहसील कार्यालय के क्लर्क भी हड़ताल पर चले गए थे। तहसील कार्यालय में रजिस्ट्रियां व अन्य कामकाज प्रभावित हो रहे थे। तहसील में काम कर रहे अन्य दुकानदारों का भी कारोबार इससे प्रभावित हो रहे थे।
लेकिन 21 नवंबर को हड़ताल खत्म होने के बाद भी नोटबंदी के कारण उनका कामकाज ठप पड़ा है।
जमीन खरीददारी प्रभावित
वसीका नवीस अशोक कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद भी अभी तो तहसील कार्यालय में लोग काम करवाने के लिए नहीं आ रहे। नोटबंदी के कारण लोगों ने जमीन की खरीददारी बंद कर दी है। जिससे उनका भी कामकाज प्रभावित हो रहा है।
लोग रजिस्ट्री कराने नहीं आ रहे
स्टांम फरोश राज कुमार ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से तहसील में हड़ताल के कारण उन्हें भारी परेशानी हो रही थी। कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के कारण अभी भी लोग रजिस्ट्री करवाने के लिए नहीं आ रहे जिसके कारण उनका काम प्रभावित हो रहा है।

See more