पुलिस व निगम की नजर में चक्की-¨सबल चौक फोरलेन अनफिट

Pathankot News
Pathankot News

पुलिस व निगम की नजर में चक्की-¨सबल चौक फोरलेन अनफिट
जासं, पठानकोट नगर निगम तथा पठानकोट पुलिस की निगाह में नवनिर्मित जालंधर बाईपास चक्की पुल और ¨सबल चौ
जासं, पठानकोट
नगर निगम तथा पठानकोट पुलिस की निगाह में नवनिर्मित जालंधर बाईपास चक्की पुल और ¨सबल चौक तक का हाईवे अनफिट है। पांच किलोमीटर लंबे इस हाईवे का निर्माण हाल ही में हुआ है और इसे अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार को इस निर्माण के मद्देनजर नगर निगम के मेयर अनिल वासुदेवा और उनके सहयोगी तकनीकी अधिकारियों की जिला पुलिस के ट्रैफिक डीएसपी गुरदीप ¨सह बुट्टर के बीच मी¨टग हुई तो निष्कर्ष निकला कि इस रोड का निर्माण सही तरीके से नहीं हुआ है। नगर निगम दफ्तर में हुई बैठक के दौरान ट्रैफिक डीएसपी गुरदीप ¨सह बुट्टर तथा इंस्पेक्टर दलबीर ¨सह ने अपनी स्टडी रिपोर्ट रखते हुए कहा कि पूरा हाईवे फुटपाथ विहीन है। सारे का सारा हाईवे तिरछा है। आवागमन के दौरान आम लोगों को हादसों का शिकार होना पड़ सकता है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि पूरे हाईवे में जगह-जगह कट रखे गए हैं। यह कट एक्सीडेंट का कारण बनेंगे। पुलिस विभाग से प्राप्त इनपुट के आधार पर नगर निगम के मेयर अनिल वासुदेवा ने सेंट्रल पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन तरसेम ¨सह से बात करके उन्हें इन आपत्तियों से अवगत करवाया। मेयर ने कहा कि अभी रोड को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चूंकि निमार्ण की गलती पकड़ ली गई है अतएव इसे तुरंत दूर कर दिया जाना चाहिए। एक्सईएन ने कहा कि वह किसी काम से पठानकोट से बाहर हैं। इन सभी आशंकाओं पर विचार मंगलवार को कर लिया जाए। अब इस मसले पर मंगलवार की सुबह ग्यारह बजे मी¨टग होगी।

For more information click here http://www.jagran.com/local/punjab_pathankot-news-hindi.html

नोटबंदी से जनता बेहाल, सरकारी खजाने मालामाल

नोटबंदी से जनता बेहाल, सरकारी खजाने मालामाल

Anil Vasudeva Pathankot
Anil Vasudeva Pathankot

नोटबंदी से जनता बेहाल, सरकारी खजाने मालामाल
जासं, पठानकोट नोटबंदी के कारण भले ही आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन सरक
जासं, पठानकोट
नोटबंदी के कारण भले ही आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन सरकारी कार्यालयों के इस समय वारे-न्यारे हैं। कारण सरकारी कार्यालयों में अभी पांच सौ और हजार के नोट लगने की वजह से लोग इन पैसों को अपने टैक्स व बकाया के रूप में देकर जहां अपनी देनदारियों को खत्म कर रहे हैं, वहीं घरों में पड़े पुराने नोटों को इस्तेमाल कर सकुन प्राप्त कर रहे हैं। पिछले बीस दिनों की बात करें तो राज्य सरकार के सभी सरकारी विभागों की बल्ले-बल्ले हो गई है। बात पावरकॉम व निगम की बात करें तो जहां उनके खाते में दुगना राजस्व आया है, वहीं पिछले पच्चीस दिनों के भीतर निगम के खाते में भी दो करोड़ से अधिक रेवेन्यू आया है। विभागों के खाते में राशि दुगना होने के कारण जहां उन्होंने आने वाले दिनों में इन पैसों से कई रुके हुए प्रोजेक्टों को गति देने की बात कही है, वहीं विभाग भी अपनी देनदारियों को खत्म करने की योजनाएं बना रहा है।
किस ब्रांच से कितना आया रेवेन्यू
नगर निगम की लेखा ब्रांच के अनुसार नंवबर में कुल 2 करोड़ 28 लाख से अधिक का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है। 8 से 30 नवंबर तक वाटर सप्लाई ब्रांच ने 5.43 लाख, सीवरेज ब्रांच ने 5.31, बिल्डिंग ब्रांच ने 2.7 लाख, रेंट ब्रांच ने 4.86 लाख, प्रॉपर्टी टैक्स 16.35 लाख, विज्ञापन से 16 लाख व वैट से 1 करोड़ 61 लाख का रेवेन्यू आया है।
ब्रांचों ने बकाया भी किया प्राप्त
निगम कर्मचारियों का कहना है कि प्राप्त हुए कुल रेवेन्यू में लगभग सभी ब्रांचों ने काफी हद तक अपना बकाया भी रिकवर किया है। सूत्रों की माने तो वाटर सप्लाई ¨वग ने 6.45, सीवरेज ¨वग ने 5.44, प्रॉपर्टी टैक्स ने 6 लाख, हाउस टैक्स ब्रांच ने 82 हजार, बिल्डिंग ब्रांच ने 2 लाख, रेंट ब्रांच ने 94 हजार की रिकवरी प्राप्त की है। सूत्रों का कहना है कि जब तक सरकार पांच सौ और हजार रुपये का नोट सरकारी कार्यालयों में जारी रखती है तब तक उनके अलावा अन्य सरकारी कार्यालयों का बजट दुगना होगा।
पावरकॉम के एक्सईन जसविन्द्र पाल का कहना है कि अभी तक कुल रेवेन्यू की लिस्ट तैयार नहीं हुई है, लेकिन इतना जरूर है कि पिछले माह की जगह इस महीने उनके अधीन आती सभी सब डिवीजनों में दुगना रेवेन्यू आया है।
उधर, मेयर अनिल वासुदेवा का कहना था कि इन पैसों से जहां शहर में रुके विकास कार्यों में गति आएगी, वहीं सरकार से और फंड की मांग कर निगम का हिस्सा बने रूरल एरिया में भी विकास करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर में विकास कार्य करवाने के लिए निगम के पास केवल टैक्स ही एक मात्र सोर्स होता है। सभी शहरवासी अच्छे शहरी होने का सबूत देते हुए अपने सभी प्रकार के टैक्स समय पर जमा करवाएं, ताकि निगम आने वाले समय में शहर के अंदर और विकास करवा सके।
– See more at: http://www.jagran.com/punjab/pathankot-15148050.html#sthash.g8dJVSVn.dpuf

न्यू ईयर पर सैलानियों को हिमाचल के सरकारी होटलों में मिलेगी 35% रिबेट

न्यू ईयर पर सैलानियों को हिमाचल के सरकारी होटलों में मिलेगी 35% रिबेट

Map of Himachal Pradesh
Map of Himachal Pradesh

पठानकोट आफिस से ले सकते हैं हिमाचल की पूरी जानकारी

अगर आप इस बार न्यू ईयर पर हिमाचल की वादियों का लुत्फ उठाने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए गुड न्यूज है कि इस बार देवभूमि के सरकारी होटलों में 35 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा।

यही नहीं सरकारी होटलों में नवविवाहित जोड़ों के लिए कैंडल डिनर और डांस का प्रबंध भी रहेगा। इसकी पुष्टि पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन के पास बने हिमाचल प्रदेश टूरिस्ट इंफॉरमेशन आफिस में तैनात सूचना अधिकारी अंतरिक्ष डोगरा ने दी। डोगरा ने बताया कि हिमाचल सरकार की ओर से प्रदेश में टूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए स्पैशल पैकेज देने की योजना तैयार की है। उनका कहना है सरकारी होटल रेस्टोरेंटों में सैलानियों की संख्या में सीजन के मुताबिक कम होती जा रही है। प्रदेश में हिमाचल टूरिज्म के 59 होटल 63 रेस्टोरेंट्स हैं। इस बार विंटर सीजन 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक चलेगा। इस सीजन में हिमाचल प्रदेश में नव वर्ष मनाने आने वाले नवविवाहित जोड़ों अन्य सैलानियों से उनकी राय भी जानी जाएगी।

इसके साथ ही देवभूमि आने वाले सैलानियों को एक किताब और संबंधित जिले का नक्शा भी मुहैया कराया जाएगा, ताकि सैलानियों को अपने पसंदीदा पर्यटन स्थल की पूरी जानकारी मिल सके।

दर्शनीय स्थल

रोहतांगपास, चंबा, धर्मशाला, शिमला, कुल्लू, मंडी, मनाली, डलहौजी, खजियार, मैक्लोडगंज, बैजनाथ, पालमपुर, भरमौर, कुफरी अन्य।

Ãपठानकोट स्थित हिमाचल प्रदेश टूरिस्ट इंफॉरमेशन आफिस में यात्रियों को पूरी जानकारी मुहैया करवाई जाती है। आफिस में हिमाचल के 12 जिलों में दी जा रही सुविधाओं का ब्योरा उपलब्ध है। -अंतरिक्षडोगरा, सूचना अधिकारी

पर्यटन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार डल्हौजी के मणिमहेश, खजियार में देवदा गीताजंलि होटल में नववर्ष स्नोफाल में आने वाले नवविवाहित जोड़ाें को होटल में डिस्काउंट के साथ कैंडल डिनर कैंडल डांस नि:शुल्क करवाया जाएगा। इसके साथ ही चम्बा के इरावती होटल में भी सैलानियों का डिस्काऊंट दिया जाएगा। धर्मशाला के धौलाधार होटल, कुणाल होटल, क्लब हाऊस कश्मीर होटल में भी सैलानियों को यह सुविधा रहेगी।

If you want to see the tariff & all the plan of Himachal Goverment Tourist Places then click here

देहाती क्षेत्र में 173 नए ट्यूबवेल कनेक्शन वितरित


देहाती क्षेत्र में 173 नए ट्यूबवेल कनेक्शन वितरित

117 New tube well Connection in Gharota Pathankot
117 New tube well Connection in Gharota Pathankot

देहाती क्षेत्र में 173 नए ट्यूबवेल कनेक्शन वितरित
संस, घरोटा (पठानकोट) चक्की दरिया के आर-पार पड़ते देहाती क्षेत्र के 36 गांवों में दो कार्यक्रम आयोजि
संस, घरोटा (पठानकोट)
चक्की दरिया के आर-पार पड़ते देहाती क्षेत्र के 36 गांवों में दो कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांव नौशिहरा नलबंदा और फुल्लडा में आयोजित इन कार्यक्रम के दौरान 173 नए ट्यूबवेल कनेक्शन वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक समिति चेयरपर्सन राकेश कुमारी और देहाती प्रधान न¨रद्र ¨सह ने संयुक्त तौर पर की। जबकि ट्यूबवेल कनेक्शन अदा करने की रस्म मुख्य अतिथि विधायक अश्विनी शर्मा ने अदा की। इस मौके पर विधायक अश्विनी शर्मा ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है। जो सदैव किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु तत्परता से जुटी है। उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला में किसानों को गांव नौशिहरा में 12 पंचायतों के किसानों को 50 तथा फुल्लडा में 24 पंचायतों के किसानों को 123 ट्यूबवेल कनेक्शन चेयरमैन कोटे से प्रदान किए हैं। जबकि इससे पहले दोनों क्षेत्रों को 95 कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जिला शिकायत निवारण कमेटी सदस्य कृष्ण गोपाल शर्मा ने कहा कि विधायक शर्मा ने पहले ग्रामीण क्षेत्र में किसान भवन और अब 218 ट्यूबवेल कनेक्शन देकर किसानों की समस्याओं का समाधान किया है। इस मौके पर ठाकुर सुभाष ¨सह, ठाकुर प्रवीण ¨सह, जसबंत सैनी, सुख¨जद्र ¨सह, संसार ¨सह, रेखा शर्मा, विजय कुमार, बलवीर ¨सह, अमरीक ¨सह, फतेह ¨सह, टोनी, प्रदीप कुमार, राम शर्मा, सुरजीत ¨सह, पवन कुमार, अरसा देवी समेत आदि उपस्थित थे।

– See more at: http://www.jagran.com/punjab/pathankot-15147965.html#sthash.kX78kYzc.dpuf

पेंडू बस सर्विस पठानकोट डिपो में शामिल हुई

पेंडू बस सर्विस पठानकोट डिपो में शामिल हुई

विनोद कुमार, पठानकोट

Pendu Bus Service Pathankot
Pendu Bus Service Pathankot

राज्य सरकार की ओर से पेंडू क्षेत्र में सरकारी बस सेवा शुरू किए जाने के उद्देश्य से सभी डिपो को किलोमीटर स्कीम के तहत मिड्डी बसें मुहैया करवा दी गई हैं। शुक्रवार को पठानकोट डिपो में भी दो मिड्डी बसें पहुंच गई हैं, जबकि अगले सप्ताह दो और बसें आ जाएंगी। हालांकि डिपो की ओर से छह बसों की मांग की गई थी, लेकिन पहले फेज में विभाग ने चार बसें दी हैं। उम्मीद है कि शेष दो बसें इसी माह के अंत तक डिपो को मिल जाएंगी। बसों को किस रूट पर भेजना है, उसकी तैयारी शुरू हो गई है। मंगलवार तक बसों को रूट पर भेज दिया जाएगा। इस बात की पुष्टि पंजाब रोडवेज पठानकोट डिपो के जनरल मैनेजर सरदार मक्खन ¨सह ने की है। नई बस सेवा शुरू होने के बाद जिले के एक सौ से अधिक ग्रामीण एरिया के लोगों को बस सेवा का लाभ मिलेगा, लेकिन शुरू में यह सेवा केवल पचास गांवों लिए जारी की जाएगी।
जानकारी के अनुसार इसी वर्ष जून में राज्य सरकार ने ग्रामीण एरिया में रहने वाले लोगों की सुविधाओं को देखते हुए मिड्डी बस सेवा शुरू करने का फैसला किया था। इसके लिए सभी डिपो को अपने रिवाइज बसों की रिक्वायरमेंट भेजने के लिए कहा गया था। पठानकोट डिपो ने छह बसों की रिक्वायरमेंट भेजी थी जिसमें से दो मिल गई हैं और दो अगले सप्ताह पहुंच जाएंगी। शेष रहती दो बसें भी इसी माह के अंत तक डिपो में शामिल हो जाएंगी। स्थानीय डिपो अधिकारियों की ओर से तैयार किए गए प्लान के अनुसार पठानकोट बस स्टेंड से यह बसें एक दिन में जिले के विभिन्न गांवों में कुल 36 बार अप-डाउन करेंगी। उन्होंने कहा कि पहले चरण में यह प्रयोग सफल रहा तो यह सर्विस बड़े स्तर पर बढ़ाई जाएगी। इस योजना को रात के वक्त भी चलाए जाने का विचार है, परंतु यह तभी संभव होगा अगर उसकी डिमांड रहेगी।
इन रूट पर शुरू होगी रोडवेज की मिड्डी बस सेवा
पंजाब रोडवेज पठानकोट डिपो की ओर से जिला के तीनों विधान सभा एरिया के गांवों को पठानकोट से जोड़ने के उद्देश्य से छह रूट अप्लाई किए गए थे। अप्लाई किए गए रूट में से तीन बंद पड़े पुराने रूट थे, जबकि तीन नए रूट अप्लाई किए गए थे। विभागीय सूत्रों की माने तो जो दो नई बसें मिली हैं उन्हें पठानकोट-सुलतानपुर भोआ, पठानकोट-मीरथल काठगढ़ घियाला, तीसरी बस को पठानकोट नारायणपुर, चक्की हरियाल से हाड़ा तथा चौथी बस को पठानकोट से बसोहली वाया दुनेरा, लैहरून रूट पर चलाने की योजना तैयार की जा रही है। बाकी तीन रूट तो लगभग तैयार हैं, परंतु बसोहली वाले रूट पर अभी अधिकारी पक्का डिसाइड नहीं कर पाए हैं। इस पर फैसला अभी पें¨डग हैं।
बसों पर लिखा है पेंडू बस सर्विस
रोडवेज अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण एरिया में चलने वाली बसें किलोमीटर योजना के तहत चलाई जाएंगी। इस लिए इनका प्राइवेट बसों की तुलना पीला रंग दिया गया है। इतना ही नहीं ग्रामीण एरिया में रहने वाले लोगों सरकारी बस सेवा का पता चल सके इस लिए बड़े अक्षरों में अपनी मातृ भाषा में पेंडू बस सर्विस बसों पर लिखने का काम पूरा कर लिया गया है।
पनबस के पूर्व अध्यक्ष ने फैसले को सराहा
पंजाब रोडवेज पनबस वर्कर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष दविन्द्र तरनाच ने सरकार की ओर से ग्रामीण एरिया में बस सेवा शुरू करने के फैसले को सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा कि रोडवेज की बस सेवा शुरू होने के बाद ग्रामीण एरिया के लोगों का काफी समय बचेगा। हालांकि सरकार की तुलना प्राइवेट बसों की सर्विस काफी है, लेकिन प्राइवेट बस चालक अपनी मर्जी से चलते हैं और जहां दिल किया ब्रेक लगा देते हैं। अगर कोई सवारी उन्हें जल्दी चलने के लिए कहते हैं तो वह लोग उन्हें भुरा भला कहने से भी गुरेज नहीं करते।
उधर, पंजाब रोडवेज पठानकोट डिपो के जनरल मैनेजर सरदार मक्खन ¨सह ने कहा कि दो बसें आज डिपो में पहुंच गई हैं और दो अगले हफ्ते पहुंच जाएंगी। बसों की आरसी बनाने के साथ-साथ इन्हें किस रूट पर चलाना है सारा तैयार किया जा रहा है। उम्मीद है कि मंगलवार तक यह बसें ग्रामीण एरिया के लिए शुरू हो जाएंगी।

– See more at: http://www.jagran.com/punjab/pathankot-15136787.html#sthash.0AOLSpz4.dpuf

Urgent Requirement of Marketing Executive in Vinayak Institute of Professional Studies

Vinyak Institute of professional Studies Logo
Vinyak Institute of professional Studies Logo

Urgent Requirement Marketing Executive in Vinayak Institute of Professional Studies (VIP Studies) Pathankot for working on the pathankot & surrounding area. For their new project. Candidate must be good communication.

Eligibility for This Job

    Candidate must be Graduation (MBA Preferred)
    Own Vehicle
    Good Personality
    Leadership Quality
    Good Communication Skills
    Person Ready to deliver Seminars
    Experienced Candidate Preferred

Salary 10k to 15k (For Experience Candidate upto 25% hike)

For more information Visit
Vinayak Institute of Professional Studies
Near Chikitsa Hospital Dalhousie Road Pathankot 145001
PH. 0186-2222348, 9780221348, 9855941348, 9597921348
E-mail: vipstudies1@gmail.com, contact.vipstudies@gmail.com
Website : www.vipstudies.in, www.vipstudies.com.

नगर निगम पठानकोट का सर्जिकल स्ट्राइक गलत जानकारी देकर लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं पर

municipal-corporation-pathankot
municipal-corporation-pathankot

जागरण संवाददाता, पठानकोट
नगर निगम पठानकोट का सर्जिकल स्ट्राइक गलत जानकारी देकर लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं पर जारी है। नगर निगम ने नवम्बर 10 से 23 तक अभियान चलाकर गलत जानकारी देकर लाभ उठा रहे तीन लोगों को नोटिस जारी किए हैं। बिना कनेक्शन के पानी की सुविधा ले रहे दो उपभोक्ताओं से 19 हजार का जुर्माना भी वसूला है। निगम प्रशासन ने आने वाले दिनों में गैरकानूनी कनेक्शन धारकों व गलत सूचना देकर लाभ उठा रहे लोगों को चेक करने के लिए 12 टीमें गठित करेगी। इसी महीने निगम की हाउस मी¨टग में मंजूरी मिलने के बाद ठेकेदारी प्रथा के तहत नई भर्ती कर चे¨कग का काम शुरू कर देगी। इस बात की पुष्टि सीवरेज एवं वॉटर सप्लाई ¨वग के इंचार्ज इंस्पेक्टर अश्वनी शर्मा ने की।
जानकारी के अनुसार पठानकोट नगर निगम की कुल 2.84 लाख आबादी में से शहर की 1.85 लाख आबादी है। निगम केवल शहरी आबादी वाले उपभोक्ताओं से ही पानी व सीवरेज बिलों की सीधे तौर पर वसूली कर रहा है। शहर में कुल 27 हजार उपभोक्ता हैं जिसमें से 19 हजार उपभोक्ताओं को सरकार के नियमों से छूट मिली हुई है यानि की 27 हजार उपभोक्ताओं में मात्र 8600 उपभोक्ता ही पानी व सीवरेज का बिल भरते हैं। राज्य सरकार की ओर से शहरी आबादी में 5 मरले से कम जगह वाले मकानों को पिछले 10 साल से सीवरेज व पानी बिलों में छूट दे रखी है।
इसलिए करवाना पड़ा सर्वे
निगम की वॉटर सप्लाई एवं सीवरेज विभाग के सूत्रों का कहना है कि दो माह पहले निगम ने जब गैरकानूनी कनेक्शन धारकों की पहचान करने का काम शुरू किया था तो एक व्यकित ऐसा पाया गया जिसने हलफनामे में तो अपना प्लॉट पांच मरले बताया था लेकिन चे¨कग करने पर वह छह मरले पाया गया। इसके बाद उक्त उपभोक्ता को जुर्माना किया गया और सिक्योरिटी व जुर्माना भरने के बाद ही उसका दोबारा कनेक्शन शुरू किया गया। सूत्रों का कहना है कि पहले पठानकोट नगर कौंसिल हुआ करता था और स्टाफ भी कम होता था जिस कारण चेक करने का काम फाइलों तक ही सीमित रहता था। अब चूंकि पठानकोट नगर निगम बन चुका है और स्टाफ भी लगभग पूरा है ऐसे में चेक करने का काम यकीनी बनाना जरूरी है।
गैरकानूनी को कानूनी करवाने पर यह होगी फीस
निगम के वाटर सप्लाई एवं सीवरेज ¨वग के अधिकारियों का कहना है कि पांच मरले तक के उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से बिल में छूट है लेकिन, यदि कोईं गैरकानूनी कनेक्शन धारक है तो उसे भी 2 हजार रुपये सिक्योरिटी के रूप में देना पड़ेगा। रोड क¨टग यदि होती है तो उसका चार्ज अलग से रहेगा। कॉमर्शियल उपभोक्ता को लीगल करवाने पर 6 हजार रुपये सिक्योरिटी व रोड क¨टग की अलग से फीस देनी पड़ेगी।
नगर निगम की वाटर-सप्लाई एवं सीवरेज टैक्स ब्रांच के इंस्पेक्टर अश्वनी शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक शहरी आबादी में नए मरलों (225 स्क्वायर फीट मरला और कुल 1125 स्क्वायर फीट वाले प्लॉट) में रहने वाले केवल उपभोक्ताओं को ही इसमें छूट है। पांच मरले वाला उपभोक्ता पुराने मरलों (275 स्क्वायर फीट वाले प्लॉट) धारक को इस सुविधा का लाभ नहीं है।
दूसरे फेज में कहां हुई चेकिंग
दूसरे फेज में की गई चे¨कग के दौरान मोहल्ला ओहरिया, गांधी नगर व घरथौली मोहल्ला में गलत जानकारी देकर लाभ उठा रहे व्यक्ति पर कार्रवाई की है। जबकि, सैली रोड व रोज एवेन्यू में बिना कनेक्शन के वाटर सप्लाई का इस्तेमाल कर रहे दो धारकों से 19 हजार का जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें अपना कनेक्शन लीगल करवाने के लिए कहा है।
– See more at: http://www.jagran.com/punjab/pathankot-15088640.html#sthash.IIqLO4gt.dpuf

हड़ताल खत्म, नोटबंदी से दुकानदार परेशान

Pathankot News
Pathankot News
नोटबंदी का असर हर वर्ग पर दिख रहा है। चाहे वह कोई राशन दुकानदार हो या कोई बड़ा व्यापारी। नोटबंदी से होने वाली परेशानी का सभी को सामना करना पड़ रहा है। इसका असर तहसील कार्यालय में कर्मियों की हड़ताल खत्म होने के बाद भी देखा गया। पठानकोट तहसील कार्यालय में 10 टाइपिस्ट, 18 वसीका नवीस, 9 स्ष्टाम्प फरोश व फोटो स्टेट की चार दर्श के करीब दुकानदार हैं। नोटबंदी के कारण इनका कामकाज प्रभावित हो रहा है। डीसी ऑफिस कर्मियों 3 नवंबर से 20 नवंबर तक हड़ताल पर चले गए थे। जिनका समर्थन करते हुए तहसील कार्यालय के क्लर्क भी हड़ताल पर चले गए थे। तहसील कार्यालय में रजिस्ट्रियां व अन्य कामकाज प्रभावित हो रहे थे। तहसील में काम कर रहे अन्य दुकानदारों का भी कारोबार इससे प्रभावित हो रहे थे।
लेकिन 21 नवंबर को हड़ताल खत्म होने के बाद भी नोटबंदी के कारण उनका कामकाज ठप पड़ा है।
जमीन खरीददारी प्रभावित
वसीका नवीस अशोक कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद भी अभी तो तहसील कार्यालय में लोग काम करवाने के लिए नहीं आ रहे। नोटबंदी के कारण लोगों ने जमीन की खरीददारी बंद कर दी है। जिससे उनका भी कामकाज प्रभावित हो रहा है।
लोग रजिस्ट्री कराने नहीं आ रहे
स्टांम फरोश राज कुमार ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से तहसील में हड़ताल के कारण उन्हें भारी परेशानी हो रही थी। कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के कारण अभी भी लोग रजिस्ट्री करवाने के लिए नहीं आ रहे जिसके कारण उनका काम प्रभावित हो रहा है।

See more

HPSSC Recruitment 2016 – Apply Online for 2408 Asst, Engineer & Other Posts

HPSSC Recruitment 2016 – Apply Online for 2408 Asst, Engineer & Other Posts: Himachal Pradesh Staff Selection Commission (HPSSC) has invited applications for the recruitment of 2408 Junior Engineer, Horticulture Extension Officer, Press Duftry, Data Entry Operator & Other vacancies on contract basis. Eligible candidates may apply online from 18-10-2016 & 17-11-2016 till 11:59 PM. Other details like age limit, educational qualification, selection process, application fee & how to apply are given below…

HPSSC Vacancy Details:
Total No. of Posts: 2408
Name of the Posts:
1. Junior Engineer (Civil.): 168 Posts
2. Junior Engineer (Elect.): 10 Posts
3. Junior Engineer (Mech.): 01 Post
4. Horticulture Extension Officer: 06 Posts
5. Press Duftry: 02 Posts
6. Data Entry Operator: 02 Posts
7. Home Guard: 06 Posts
8. Home Guard: 07 Posts
9. Pump Operator: 250 Posts
10. Marketing Assistant: 02 Posts
11. Junior Engineer (Civil): 01 Post
12. Junior Accountant: 08 Posts
13. Asstt. Technical Officer: 04 Posts
14. Asstt.Programmer: 01 Post
15. Computer Operator: 02 Posts
16. Boiler Operator/ Attendant: 02 Posts
17. Refrigeration Plant Operator: 05 Posts
18. Sr Scale Stenographer: 02 Posts
19. Jr Scale Stenographer: 02 Posts
20. Steno-typist: 03 Posts
21. Clerk: 04 Posts
22. Senior Laboratory Technician (Allopathy): 63 Posts
23. Laboratory Assistant (Allopathy): 58 Posts
24. Dark Room Attendant: 01 Post
25. Mechanic: 01 Post
26. Salesma: 03 Posts
27. Master Craftsman (Wood): 02 Posts
28. Junior Office Assistant: 704 Posts
29. Inspector (Hotel): 04 Posts
30. Tourist Information Officer: 05 Posts
31. Assistant Chemist: 01 Post
32. Junior Engineer (IT): 10 Posts
33. Supervisor through LDR: 50 Posts
34. Marketing Assistant: 07 Posts
35. Accountant: 03 Posts
36. Manager (Industrial Estate/ Area): 02 Posts
37. Junior Scale Stenographer: 01 Post
38. Operation Theatre Assistant(Allopathy): 02 Posts
39. Ayurvedic Pharmacist: 148 Posts
40. Supervisor: 37 Posts
41. Language Teacher: 123 Posts
42. Drawing Master: 79 Posts
43. Physical Education Teacher: 118 Posts
44. Shastri: 236 Posts
45. Field Assistant: 01 Post
46. Reeling Demonstrator: 01 Post
47. Junior Analyst: 02 Posts
48. Junior Engineer(Horticulture): 07 Posts
49. Clerk: 02 Posts
50. JE (Elect.)- HIMUDA: 02 Posts
51. JE (Elect.)- Various Deptt: 240 Posts
52. JE (Elect.)-HPTCL: 01 Post
53. Junior Draughtsman(Civil): 04 Posts
54. Ophthalmic Officer (Allopathy): 02 Posts

Age Limit: Candidates age limit should be 18 to 45 years as on 01-01-2016. Upper age limit is relaxable for SC/ ST/ OBC/ PH/ Children/ Grand Children of Freedom Fighters of Himachal Pradesh as per rules.
Educational Qualification: Candidates should possess 10+2 Examination, Diploma in Civil Engineering/ Electrical Engineering or Electronics Engineering for Post 1, 2, Degree or Diploma in the trade of Mechanical/ Automobile/ Production/ Aeronautical or Marine Engineering for Post 3, B.Sc( Horticulture) Degree for Post 4, 10+2 for post 5, Diploma in Data Entry Operator/ Computer Application / Computer
Programming for Post 6, 10+2 & Honorary Rank of Platoon Commander or above in the Home Guards Organization for Post 7, matric standard examination for Post 8 & for other details refer notification.

Selection Process: Candidates will be selected based on Personal Interview/ Skill test / Physical test.

Application Fee: Candidates should pay Rs. 360/-General, Reserved Categories of Other States, Grenarl Ex-Serviceman Retired on their own request, Rs. 120/- for SC/ ST/ OBC/ BPL (Ward of Ex servicemen or Ward of Freedom Fighter). No fee for Ex-Service Men (Normal Tenure) or Blind/Visually Impaired.

How to Apply: Eligible candidates may apply online through the website “hpsssb.hp.gov.in” from 18-10-2016 & 17-11-2016 till 11:59 PM.

Instructions to Apply Online:

1. Login through the website “hpsssb.hp.gov.in”.
2. Click on Vacancies.
3. Select desired post & click on Apply Now.
4. Fill all the details carefully & submit the form.
5. Take printout of application for future use.

Important Dates:
Start Date to Apply Online: 18-10-2016.
Last Date to Apply Online: 17-11-2016 till 11:59 PM.

BFUHS Recruitment 2016 – Apply Online for 176 Theatre Asst, Cardiographer & Other Posts


BFUHS Recruitment 2016 – Apply Online for 176 Theatre Asst, Cardiographer & Other Posts:
Baba Farid University of Health Sciences(BFUHS), Faridkot has issued a notification for the recruitment of Operation Theatre Assistant, Opthalmic Officer, Electro Cardiographer, Dental Hygienist vacancies in health department on regular basis. Eligible candidates can apply online on or before 04-11-2016. Other details like age limit, educational qualification & how to apply are given below…

BFUHS Vacancy Details:
Total No.of Posts: 176
Name of the Posts:
1. Operation Theatre Assistant: 118 Posts
2. Opthalmic Officer: 33 Posts
3. Electro Cardiographer: 21 Posts
4. Dental Hygienist: 04 Posts

Age Limit: Candidates age should be between 18-37 years as on 01-01-2016.

Educational Qualification: Candidates should possess senior secondary part-II examination with science or its equivalent, diploma in Operation Theatre Technique for S.No-1, senior secondary part-II examination with science or its equivalent, diploma in Opthalmic Assistant for S.No-2, senior secondary part-II examination with science or its equivalent, diploma in Electro Cardiographer for S.No-3 & senior secondary part-II examination with science or its equivalent, diploma in Dental Hygienist for S.No-4.

How to Apply: Eligible candidates may apply online through the website www.bfuhs.ac.in on or before 04-11-2016.

Instructions to Apply Online:
1. Before applying online candidates should have valid e-mail id & contact no.
2. Log on to www.bfuhs.ac.in
3. Click on “Recruitment of OTA, Electrocardiographer, Opthalmic Officer, Dental Hygienist”.
4. Read the instructions carefully.
5. Fill the details & Submit the form.
6. Take a print out of online application for future use.

Last Date for Online Application: 04-11-2016.
For more info click here