पेंडू बस सर्विस पठानकोट डिपो में शामिल हुई

पेंडू बस सर्विस पठानकोट डिपो में शामिल हुई

विनोद कुमार, पठानकोट

Pendu Bus Service Pathankot
Pendu Bus Service Pathankot

राज्य सरकार की ओर से पेंडू क्षेत्र में सरकारी बस सेवा शुरू किए जाने के उद्देश्य से सभी डिपो को किलोमीटर स्कीम के तहत मिड्डी बसें मुहैया करवा दी गई हैं। शुक्रवार को पठानकोट डिपो में भी दो मिड्डी बसें पहुंच गई हैं, जबकि अगले सप्ताह दो और बसें आ जाएंगी। हालांकि डिपो की ओर से छह बसों की मांग की गई थी, लेकिन पहले फेज में विभाग ने चार बसें दी हैं। उम्मीद है कि शेष दो बसें इसी माह के अंत तक डिपो को मिल जाएंगी। बसों को किस रूट पर भेजना है, उसकी तैयारी शुरू हो गई है। मंगलवार तक बसों को रूट पर भेज दिया जाएगा। इस बात की पुष्टि पंजाब रोडवेज पठानकोट डिपो के जनरल मैनेजर सरदार मक्खन ¨सह ने की है। नई बस सेवा शुरू होने के बाद जिले के एक सौ से अधिक ग्रामीण एरिया के लोगों को बस सेवा का लाभ मिलेगा, लेकिन शुरू में यह सेवा केवल पचास गांवों लिए जारी की जाएगी।
जानकारी के अनुसार इसी वर्ष जून में राज्य सरकार ने ग्रामीण एरिया में रहने वाले लोगों की सुविधाओं को देखते हुए मिड्डी बस सेवा शुरू करने का फैसला किया था। इसके लिए सभी डिपो को अपने रिवाइज बसों की रिक्वायरमेंट भेजने के लिए कहा गया था। पठानकोट डिपो ने छह बसों की रिक्वायरमेंट भेजी थी जिसमें से दो मिल गई हैं और दो अगले सप्ताह पहुंच जाएंगी। शेष रहती दो बसें भी इसी माह के अंत तक डिपो में शामिल हो जाएंगी। स्थानीय डिपो अधिकारियों की ओर से तैयार किए गए प्लान के अनुसार पठानकोट बस स्टेंड से यह बसें एक दिन में जिले के विभिन्न गांवों में कुल 36 बार अप-डाउन करेंगी। उन्होंने कहा कि पहले चरण में यह प्रयोग सफल रहा तो यह सर्विस बड़े स्तर पर बढ़ाई जाएगी। इस योजना को रात के वक्त भी चलाए जाने का विचार है, परंतु यह तभी संभव होगा अगर उसकी डिमांड रहेगी।
इन रूट पर शुरू होगी रोडवेज की मिड्डी बस सेवा
पंजाब रोडवेज पठानकोट डिपो की ओर से जिला के तीनों विधान सभा एरिया के गांवों को पठानकोट से जोड़ने के उद्देश्य से छह रूट अप्लाई किए गए थे। अप्लाई किए गए रूट में से तीन बंद पड़े पुराने रूट थे, जबकि तीन नए रूट अप्लाई किए गए थे। विभागीय सूत्रों की माने तो जो दो नई बसें मिली हैं उन्हें पठानकोट-सुलतानपुर भोआ, पठानकोट-मीरथल काठगढ़ घियाला, तीसरी बस को पठानकोट नारायणपुर, चक्की हरियाल से हाड़ा तथा चौथी बस को पठानकोट से बसोहली वाया दुनेरा, लैहरून रूट पर चलाने की योजना तैयार की जा रही है। बाकी तीन रूट तो लगभग तैयार हैं, परंतु बसोहली वाले रूट पर अभी अधिकारी पक्का डिसाइड नहीं कर पाए हैं। इस पर फैसला अभी पें¨डग हैं।
बसों पर लिखा है पेंडू बस सर्विस
रोडवेज अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण एरिया में चलने वाली बसें किलोमीटर योजना के तहत चलाई जाएंगी। इस लिए इनका प्राइवेट बसों की तुलना पीला रंग दिया गया है। इतना ही नहीं ग्रामीण एरिया में रहने वाले लोगों सरकारी बस सेवा का पता चल सके इस लिए बड़े अक्षरों में अपनी मातृ भाषा में पेंडू बस सर्विस बसों पर लिखने का काम पूरा कर लिया गया है।
पनबस के पूर्व अध्यक्ष ने फैसले को सराहा
पंजाब रोडवेज पनबस वर्कर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष दविन्द्र तरनाच ने सरकार की ओर से ग्रामीण एरिया में बस सेवा शुरू करने के फैसले को सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा कि रोडवेज की बस सेवा शुरू होने के बाद ग्रामीण एरिया के लोगों का काफी समय बचेगा। हालांकि सरकार की तुलना प्राइवेट बसों की सर्विस काफी है, लेकिन प्राइवेट बस चालक अपनी मर्जी से चलते हैं और जहां दिल किया ब्रेक लगा देते हैं। अगर कोई सवारी उन्हें जल्दी चलने के लिए कहते हैं तो वह लोग उन्हें भुरा भला कहने से भी गुरेज नहीं करते।
उधर, पंजाब रोडवेज पठानकोट डिपो के जनरल मैनेजर सरदार मक्खन ¨सह ने कहा कि दो बसें आज डिपो में पहुंच गई हैं और दो अगले हफ्ते पहुंच जाएंगी। बसों की आरसी बनाने के साथ-साथ इन्हें किस रूट पर चलाना है सारा तैयार किया जा रहा है। उम्मीद है कि मंगलवार तक यह बसें ग्रामीण एरिया के लिए शुरू हो जाएंगी।

– See more at: http://www.jagran.com/punjab/pathankot-15136787.html#sthash.0AOLSpz4.dpuf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *