पुलिस व निगम की नजर में चक्की-¨सबल चौक फोरलेन अनफिट
जासं, पठानकोट नगर निगम तथा पठानकोट पुलिस की निगाह में नवनिर्मित जालंधर बाईपास चक्की पुल और ¨सबल चौ
जासं, पठानकोट
नगर निगम तथा पठानकोट पुलिस की निगाह में नवनिर्मित जालंधर बाईपास चक्की पुल और ¨सबल चौक तक का हाईवे अनफिट है। पांच किलोमीटर लंबे इस हाईवे का निर्माण हाल ही में हुआ है और इसे अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार को इस निर्माण के मद्देनजर नगर निगम के मेयर अनिल वासुदेवा और उनके सहयोगी तकनीकी अधिकारियों की जिला पुलिस के ट्रैफिक डीएसपी गुरदीप ¨सह बुट्टर के बीच मी¨टग हुई तो निष्कर्ष निकला कि इस रोड का निर्माण सही तरीके से नहीं हुआ है। नगर निगम दफ्तर में हुई बैठक के दौरान ट्रैफिक डीएसपी गुरदीप ¨सह बुट्टर तथा इंस्पेक्टर दलबीर ¨सह ने अपनी स्टडी रिपोर्ट रखते हुए कहा कि पूरा हाईवे फुटपाथ विहीन है। सारे का सारा हाईवे तिरछा है। आवागमन के दौरान आम लोगों को हादसों का शिकार होना पड़ सकता है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि पूरे हाईवे में जगह-जगह कट रखे गए हैं। यह कट एक्सीडेंट का कारण बनेंगे। पुलिस विभाग से प्राप्त इनपुट के आधार पर नगर निगम के मेयर अनिल वासुदेवा ने सेंट्रल पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन तरसेम ¨सह से बात करके उन्हें इन आपत्तियों से अवगत करवाया। मेयर ने कहा कि अभी रोड को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चूंकि निमार्ण की गलती पकड़ ली गई है अतएव इसे तुरंत दूर कर दिया जाना चाहिए। एक्सईएन ने कहा कि वह किसी काम से पठानकोट से बाहर हैं। इन सभी आशंकाओं पर विचार मंगलवार को कर लिया जाए। अब इस मसले पर मंगलवार की सुबह ग्यारह बजे मी¨टग होगी।
For more information click here http://www.jagran.com/local/punjab_pathankot-news-hindi.html