न्यू ईयर पर सैलानियों को हिमाचल के सरकारी होटलों में मिलेगी 35% रिबेट
पठानकोट आफिस से ले सकते हैं हिमाचल की पूरी जानकारी
अगर आप इस बार न्यू ईयर पर हिमाचल की वादियों का लुत्फ उठाने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए गुड न्यूज है कि इस बार देवभूमि के सरकारी होटलों में 35 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा।
यही नहीं सरकारी होटलों में नवविवाहित जोड़ों के लिए कैंडल डिनर और डांस का प्रबंध भी रहेगा। इसकी पुष्टि पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन के पास बने हिमाचल प्रदेश टूरिस्ट इंफॉरमेशन आफिस में तैनात सूचना अधिकारी अंतरिक्ष डोगरा ने दी। डोगरा ने बताया कि हिमाचल सरकार की ओर से प्रदेश में टूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए स्पैशल पैकेज देने की योजना तैयार की है। उनका कहना है सरकारी होटल रेस्टोरेंटों में सैलानियों की संख्या में सीजन के मुताबिक कम होती जा रही है। प्रदेश में हिमाचल टूरिज्म के 59 होटल 63 रेस्टोरेंट्स हैं। इस बार विंटर सीजन 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक चलेगा। इस सीजन में हिमाचल प्रदेश में नव वर्ष मनाने आने वाले नवविवाहित जोड़ों अन्य सैलानियों से उनकी राय भी जानी जाएगी।
इसके साथ ही देवभूमि आने वाले सैलानियों को एक किताब और संबंधित जिले का नक्शा भी मुहैया कराया जाएगा, ताकि सैलानियों को अपने पसंदीदा पर्यटन स्थल की पूरी जानकारी मिल सके।
दर्शनीय स्थल
रोहतांगपास, चंबा, धर्मशाला, शिमला, कुल्लू, मंडी, मनाली, डलहौजी, खजियार, मैक्लोडगंज, बैजनाथ, पालमपुर, भरमौर, कुफरी अन्य।
Ãपठानकोट स्थित हिमाचल प्रदेश टूरिस्ट इंफॉरमेशन आफिस में यात्रियों को पूरी जानकारी मुहैया करवाई जाती है। आफिस में हिमाचल के 12 जिलों में दी जा रही सुविधाओं का ब्योरा उपलब्ध है। -अंतरिक्षडोगरा, सूचना अधिकारी
पर्यटन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार डल्हौजी के मणिमहेश, खजियार में देवदा गीताजंलि होटल में नववर्ष स्नोफाल में आने वाले नवविवाहित जोड़ाें को होटल में डिस्काउंट के साथ कैंडल डिनर कैंडल डांस नि:शुल्क करवाया जाएगा। इसके साथ ही चम्बा के इरावती होटल में भी सैलानियों का डिस्काऊंट दिया जाएगा। धर्मशाला के धौलाधार होटल, कुणाल होटल, क्लब हाऊस कश्मीर होटल में भी सैलानियों को यह सुविधा रहेगी।
If you want to see the tariff & all the plan of Himachal Goverment Tourist Places then click here