देहाती क्षेत्र में 173 नए ट्यूबवेल कनेक्शन वितरित
देहाती क्षेत्र में 173 नए ट्यूबवेल कनेक्शन वितरित
संस, घरोटा (पठानकोट) चक्की दरिया के आर-पार पड़ते देहाती क्षेत्र के 36 गांवों में दो कार्यक्रम आयोजि
संस, घरोटा (पठानकोट)
चक्की दरिया के आर-पार पड़ते देहाती क्षेत्र के 36 गांवों में दो कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांव नौशिहरा नलबंदा और फुल्लडा में आयोजित इन कार्यक्रम के दौरान 173 नए ट्यूबवेल कनेक्शन वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक समिति चेयरपर्सन राकेश कुमारी और देहाती प्रधान न¨रद्र ¨सह ने संयुक्त तौर पर की। जबकि ट्यूबवेल कनेक्शन अदा करने की रस्म मुख्य अतिथि विधायक अश्विनी शर्मा ने अदा की। इस मौके पर विधायक अश्विनी शर्मा ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है। जो सदैव किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु तत्परता से जुटी है। उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला में किसानों को गांव नौशिहरा में 12 पंचायतों के किसानों को 50 तथा फुल्लडा में 24 पंचायतों के किसानों को 123 ट्यूबवेल कनेक्शन चेयरमैन कोटे से प्रदान किए हैं। जबकि इससे पहले दोनों क्षेत्रों को 95 कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जिला शिकायत निवारण कमेटी सदस्य कृष्ण गोपाल शर्मा ने कहा कि विधायक शर्मा ने पहले ग्रामीण क्षेत्र में किसान भवन और अब 218 ट्यूबवेल कनेक्शन देकर किसानों की समस्याओं का समाधान किया है। इस मौके पर ठाकुर सुभाष ¨सह, ठाकुर प्रवीण ¨सह, जसबंत सैनी, सुख¨जद्र ¨सह, संसार ¨सह, रेखा शर्मा, विजय कुमार, बलवीर ¨सह, अमरीक ¨सह, फतेह ¨सह, टोनी, प्रदीप कुमार, राम शर्मा, सुरजीत ¨सह, पवन कुमार, अरसा देवी समेत आदि उपस्थित थे।
– See more at: http://www.jagran.com/punjab/pathankot-15147965.html#sthash.kX78kYzc.dpuf